हेमंत शर्मा, इंदौर। नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला एक बार फिर सियासी और प्रशासनिक तूफान के केंद्र में आ गई है। कांग्रेस के आरोपों के बीच अब गौशाला के भीतर से ऐसा बयान सामने आया है, जिसने नगर निगम और सिस्टम दोनों की नींद उड़ा दी है। गौशाला की देखरेख करने वाले अच्युतानंद महाराज ने lalluram.com से बातचीत में साफ कहा कि गौशाला में हर दिन 10 से 12 गायों की मौत हो रही है। यह आंकड़ा किसी हादसे का नहीं, बल्कि व्यवस्था की नाकामी का आईना बताया जा रहा है।
10 में से 2 गायों को भी बचा पाना मुश्किल
कांग्रेस ने पहले ही गौशाला का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर मुख्यमंत्री से जांच की मांग की थी। आरोप लगाया गया था कि भूख और ठंड से गायों की जान जा रही है। इन आरोपों के बीच lalluram.com की टीम मौके पर पहुंची और किया जमीनी हकीकत का रियलिटी टेस्ट। रियलिटी टेस्ट के दौरान अच्युतानंद महाराज ने बताया कि गौशाला में रोज सड़क हादसों में घायल, प्लास्टिक और कचरा खाने से बीमार गायों को लाया जाता है। उनका कहना था कि कई गायें इतनी गंभीर हालत में लाई जाती हैं कि इलाज शुरू होने से पहले ही दम तोड़ देती हैं। बाबा के मुताबिक हालात इतने खराब हैं कि कई बार 10 में से 2 गायों को भी बचा पाना मुश्किल हो जाता है, इसके बावजूद स्टाफ लगातार इलाज और देखभाल में जुटा रहता है।
लल्लूराम डॉट कॉम के संग कल भोपाल के आसमान में सतरंगी उड़ान: मनुआ भान टेकरी पर ‘पतंग उत्सव’
सड़कों पर आवारा मवेशियों का कोई नियंत्रण नहीं
गौशाला में तैनात वेटरनरी डॉक्टर श्वेता ने बताया कि उनकी नियुक्ति वेटरनरी कॉलेज के माध्यम से हुई है और वे रोज़ाना ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज करती हैं। डॉक्टर के मुताबिक बीमार पशुओं का इलाज किया जा रहा है, लेकिन जिस हालत में गायें लाई जाती हैं, वह पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करता है। उधर कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने सीधे-सीधे प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अगर रोज़ 10 से 12 एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं, तो यह साफ संकेत है कि सड़कों पर आवारा मवेशियों का कोई नियंत्रण नहीं है।
प्रदेश की सभी गौशालाओं का तुरंत ऑडिट कराया जाए
उन्होंने आरोप लगाया कि ठंड में आहार और संरक्षण की कमी के चलते गायों की मौत हो रही है। राकेश सिंह यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की कि मध्यप्रदेश की सभी गौशालाओं का तुरंत ऑडिट कराया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। फिलहाल इंदौर की नगर निगम गौशाला को लेकर कांग्रेस के आरोप, lalluram.com का रियलिटी टेस्ट और बाबा का रोज़ाना मौतों का सनसनीखेज खुलासा-इन तीनों ने मिलकर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


