China Release AI video of Donald Trump: दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप की नीतियां लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। ट्रंप की कई नीतिय़ों का तो अमेरिकी भी विरोध कर रहे हैं। अब ट्रंप की नीतियों को लेकर चीन ने डोनाल्ड ट्रंप का AI वीडियो जारी कर भयंकर मजाक उड़ाया। वीडियो के साथ लिखा गया है, ‘मैं जो चाहता हूं, वही करता हूं।
बता दें कि ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर भारीभरकम टैरिफ लगाया। वहीं हाल ही में ट्रंप के आदेश के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को राजधानी काराकास से पकड़कर अमेरिका डिपोर्ट करवा लिया। अमेरिका का कहना है कि वेनेजुएला की सरकार अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनती जा रही थी और वहां से अमेरिका के खिलाफ साजिशें रची जा रही थीं। ट्रंप अब ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं। वहीं उनके निशाने पर मैक्सिको, क्यूबा और ईरान भी है।
इन तमाम घटनाओं के बीच चीन के सरकारी मीडिया ने ट्रंप की नीतियों और फैसलों पर तंज कसा है। चीन के सरकारी मीडिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ट्रंप के फैसलों का मजाक उड़ाया गया है। वीडियो के साथ लिखा गया है, ‘मैं जो चाहता हूं, वही करता हूं। इस वीडियो में ग्रीनलैंड का मुद्दा भी उठाया गया है और अंतरराष्ट्रीय कानून का भी व्यंग्यात्मक अंदाज में मजाक बनाया गया है। चीन के इस वीडियो को ट्रंप की आक्रामक विदेश नीति और एकतरफा फैसलों पर कटाक्ष के तौर पर देखा जा रहा है।
ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप ने कही ये बात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि रूस और चीन को ग्रीनलैंड पर कब्जा करने से रोकने के लिए अमेरिका को ग्रीनलैंड अपने नियंत्रण में लेना होगा। ट्रंप ने कहा कि किसी भी देश को अपनी चीजो का मालिक होना चाहिए, सिर्फ़ किराए पर लेकर काम नहीं चलता। उनके मुताबिक अगर ग्रीनलैंड अमेरिका का होगा, तभी उसकी सही तरीके से सुरक्षा की जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका यह काम या तो आसान तरीके से करेगा या फिर कठिन तरीके से।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


