झारखंड में इसी महीने की 14 तारीख को नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी. 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश अध्यक्ष चुनाव और राष्ट्रीय परिषद के लिए नामांकन होगा. 13 जनवरी को ही दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र की जांच होगी. इसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 14 जनवरी को दोपहर 2 बजे प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की आधिकारिक घोषणा होगी और जरूरत पड़ने पर मतदान की प्रक्रिया होगी. अभी बाबूलाल मरांडी झारखंड बीजेपी के चीफ हैं. वो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं. आदित्य साहू का नाम सबसे आगे चल रहा है और नए अध्यक्ष चुने जा सकते हैं. वो अभी झारखंड बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और राज्यसभा के सांसद हैं.
भारतीय जनता पार्टी 9 जनवरी को झारखंड के 23 सांगठनिक जिलों के निर्वाचित जिलाध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए. प्रदेश चुनाव अधिकारी, बीजेपी महामंत्री एवं सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि अलग-अलग जिलों में प्रदेश स्तर से नियुक्त चुनाव अधिकारियों और पर्यवेक्षकों की देखरेख में निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई.
23 जिलाध्यक्षों में तीन महिलाएं शामिल हैं. सामाजिक दृष्टि से चार जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति वर्ग से और एक अनुसूचित जाति वर्ग से हैं, जबकि शेष पदों पर पिछड़ा और सामान्य वर्ग के नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. खास बात यह है कि आठ जिलाध्यक्ष ऐसे हैं जिन्हें दोबारा निर्वाचित किया गया है.
यूपी, गुजरात, कर्नाटक, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली और त्रिपुरा जैसे राज्यों में बीजेपी के संगठन चुनाव लंबे समय से लटके हुए थे. इनमें यूपी और गुजरात को नए अध्यक्ष मिल गए और राष्ट्रीय स्तर पर भी कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नितिन नवीन की नियुक्ति हो चुकी है लेकिन झारखंड, कर्नाटक, हरियाणा, दिल्ली और त्रिपुरा जैसे राज्यों में अब भी प्रदेश अध्यक्ष बनने बाकी हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


