राजनांदगांव। शहर में संचालित डेढ़ दर्जन से अधिक एसएलआरएम सेंटरों में कचरों का पहाड़ जमा गया है. रोजाना निकलने वाले कचरों को निराकरण नही किए जाने से स्वच्छता दीदी परेशान हो गई है. निगम प्रशासन द्वारा कचरों का उठाव नही किए जाने के कारण सेंटर में खाद बनाने के लिए भी जगह नही बची है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में सेंटरों में ताले लगाने की नौबत आ सकती हैं.

यह भी पढ़ें : CG Morning News: CM साय आज फुटबॉल चैंपियनशिप में होंगे शामिल… ‘वीबी–जी राम जी’ पर BJP की आज से जिलास्तरीय कार्यशाला… सरकार प्रायोजित षड्यंत्र के चलते किसान खुदकुशी करने मजबूर : कांग्रेस… पढ़ें और भी खबरें

निगम के अफसरों ने बताया कि, बलौदाबाजार के सीमेंट फैक्ट्री से करार हुआ था, लेकिन लंबे समय से फैक्ट्री प्लास्टिक का उठाव नही कर रही हैं. जिसमें लालबाग के पीछे संचालित सेंटरों में कचरा रखने की जगह तक नही बची हैं. यहां से निगम का वाहन कचरों का उठाव ही नही कर रहा हैं. यही हाल राजीव नगर के सेंटर कचरे, खाद रहीं हालाकान में है. यहां खाद बनाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. महिला कर्मचारियों ने बताया कि कचरा अधिक होने के कारण खाद बनाने की जगह ही नही बची है. उन्होने भी निगम के प्रति खुलकर आक्रोश जाहिर किया.

लालबाग के पीछे पहाड़ जैसे कचरे के कारण वहां से बदबू उठने लगी है. यहां लंबे समय से कचरे का उठाव नहीं होने के कारण डंप कचरे से अब खाद भी नही बनाया जा सकता. कर्मचारियों का कहना है कि गीले कचरो से खाद बनता है. लेकिन लंबे समय से उठाव नही होने के कारण कचरे सूखने लगे हैं.

एसएलआएम सेंटर से प्लास्टिक की बिक्री के लिए निजी कंपनी से करार किया गया है. लेकिन वर्तमान में कंपनी प्लास्टिक नही उठा रही हैं. बताया जा रहा है निगम द्वारा दीदीओं को प्लास्टिक बेचने स्वतंत्र कर दिया गया है. ताकि उनका मासिक मानदेय निकल सके. वही गीला कचरो से उन्हे खाद बनाकर बेचना है. लेकिन वर्तमान में कही भी खाद नही बन रहा है.

बजरंगपुर नवागांव क्षेत्र में बनाई जा रही अवैध कालोनी में चला बुलडोजर

राजनांदगांव। शहर में भूमाफियाओं की अंधेरगर्दी इतनी बढ़ गई है कि सरकारी जमीन भी महफूज ही रही . माफियाओं ने सरकारी जमीन में मुनाफा कमाने अवैध प्लाटिंग का खेल शुरू कर दिया है. शिकायत बाद बजरंगपुर नवागांव वार्ड में दर्जनभर खसरों में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया हैं. बगैर अनुमति के बनाए जा नालियों को तोड़ा गया, वही मुरूम की सड़क को भी ध्वस्त कर दिया गया है.

कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध प्लाटिंग एवं शासकीय भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में एसडीएम राजनांदगांव गौतम पाटिल के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग एवं नगर पालिक निगम राजनांदगांव की संयुक्त टीम द्वारा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई की गई.

प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बजरंगपुर नवागांव क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग तथा शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए जेसीबी मशीन से नाली और सड़क को तोड़ा गया. इस दौरान अवैध प्लाटिंग एवं अतिक्रमण करने वालों को भविष्य में शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध निर्माण नहीं करने की हिदायत दी गई. जिले में अवैध प्लाटिंग करने वालों और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है.

स्थानीय स्तर पर तैयार होंगे प्री बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में भी दसवीं तथा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित कराया जाना है. स्थानीय स्तर पर ही प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे इसके लिए विशेषज्ञ शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

प्री बोर्ड परीक्षा के लिए समय सारणी सारणी जारी कर दी गई है. यह परीक्षा 16 जनवरी से एक 23 जनवरी की मध्य संपन्न कराई जाएगी. प्री बोर्ड परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र विकासखंड कार्यालयों से वितरित किए जाएंगे. इसके निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. प्री बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले के समस्त प्राचार्या को भी पूरी तरह से अधिकृत कर दिया गया है.

एसआईआर के लिए दस्तावेज जमा करने लगी लंबी कतार

राजनांदगांव। सप्ताह भर से एसआईआर में छूटे और आधी अधूरी जानकारी देने वाले मतदाताओं से एक बार फिर से दस्तावेज लिए जा रहे हैं. नगर निगम और तहसील कार्यालय में शिविर लगाए जाने के बाद से मतदाता पहुंच रहे हैं. जहां पर आवश्यक दस्तावेज जमा करने में उनका पसीना छूट रहा है. यह शिविर दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे के बाद लगाया जा रहा है. बीएलओ की उपस्थिति एवं जिम्मेदार अधिकारियों के देखरेख में आवश्यक दस्तावेज लिए जा रहे हैं. मिलान होने पर ही सत्यापन हो पा रहा है.

ज्ञात हो कि राजनांदगांव जिले में भी 4 नवंबर से 18 दिसंबर के मध्य एसआईआर के माध्यम से घर-घर पहुंचकर बीएलओ ने गणना पत्रक भराने की प्रक्रिया संपन्न कर ली है. उसके बाद मतदाता सूची का भी प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है, जिसमें 157000 मतदाताओं ने अपनी जानकारियां दर्ज नहीं कराई है. वर्तमान में दावा आपत्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

शेष छूटे मतदाताओं को भी अपनी जानकारियां एकत्रित कराने के लिए अत्यधिक समय की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है. इसके साथ-साथ आधी अधूरी जानकारी देने वालों से भी आवश्यक दस्तावेज लिए जा रहे हैं. राजनांदगांव जिला मुख्यालय स्थित नगर निगम कार्यालय और तहसील कार्यालय में दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे के मध्य छूटे हुए मतदाताओं और आधी अधूरी जानकारी देने वाले मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेज लिए जा रहे हैं जहां पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. आवश्यक दस्तावेज नहीं मिलने पर अधिकारी भी मतदाताओं को वापस लौट रहे हैं जिससे नाराजगी भी बढ़ रही है.

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 फरवरी को: जानकारी के मुताबिक, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आगामी 31 फरवरी को किया जाएगा, जिसके चलते इन दिनों शहर में लगाए जा रहे शिविर में मतदाताओं की उपस्थिति देखने को मिल रही हैं. जहां पर छूटे और आधे अधूरी जानकारी देने वाले मतदाता पहुंच रहे हैं. दावा आपत्ति की प्रक्रिया चल रही 23 दिसंबर से 22 तक दावा आपत्ति की प्रक्रिया भी राजनांदगांव जिलेभर में 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक संपन्न कराई जा रही है. सुनवाई और सत्यापन 23 दिसंबर से 14 फरवरी तक की जा रही है. नगर निगम कार्यालय और तहसील कार्यालय में मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है.

आदिवासी समाज ने किया नेशनल हाईवे पर चक्काजाम

छुरिया। आदिवासी समाज के खिलाफ आरक्षण को लेकर सोशल मीडिया में की गई अशोभनीय टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज आदिवासी समाज ने सोमवार को नेशनल हाईवे में ग्राम सड़क चिरचारी में चक्का जाम कर दिया. चक्का जाम लगभग आधे घंटे तक चलता रहा. इस दौरान हाइवे में वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही.

आदिवासी समाज द्वारा चक्का जाम किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब कहीं जाकर समाज के लोगों ने चक्का जाम समाप्त किया.

आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि ग्राम सड़क चिरचारी के सरपंच प्रतिनिधि तथा भाजपा नेता मनीष जैन द्वारा सोशल मीडिया में आदिवासी समाज को दिए गए आरक्षण को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी. आदिवासी समाज के लोगों ने इससे नाराज होकर मनीष जैन के खिलाफ बोरतलाव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग भी की थी.

आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि सप्ताह भर बीत जाने के बावजूद आज तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे नाराज होकर सोमवार की दोपहर आदिवासी समाज के लोगों ने ग्राम सड़क चिरचारी में चक्काजाम कर दिया सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब कहीं जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ.

सुरगी मंडई में 20 को

राजनांदगांव। आदर्श ग्राम सुरगी में आगामी 20 जनवरी 2026 को पारंपरिक मंडई मेला का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह मेला ग्रामीण संस्कृति, लोक परंपराओं एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक माना जाता है, जिसमें आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल होते हैं.

मंडई मेले के अवसर पर लोक संस्कृति को जीवंत करने हेतु “नवा- किरण” नाचा गम्मत का विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. यह कार्यक्रम नाचा- गम्मत ग्राम भण्डारपुर, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. कार्यक्रम के मैनेजर हरबचन श्रीवास, नाचा संघ अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हैं, जिनके मार्गदर्शन में कलाकार अपनी पारंपरिक कला का प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही 21 जनवरी 2026 को प्रातःकाल भव्य नाचा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकनाट्य परंपरा की झलक देखने को मिलेगी.

बाजार अतरिया में आज मंडई महोत्सव

खैरागढ़। ग्राम बाजार अतरिया में आस्था परंपरा और लोक संस्कृति का संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा. भगवान नथेला की कृपा से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला भव्य मंडई मेला महोत्सव इस वर्ष 13 जनवरी 2026 मंगलवार को अवंती चौक में पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा.

महोत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ी लोक कला और सांस्कृतिक विरासत की शानदार झलक देखने को मिलेगी. रात्रि 10 बजे से प्रसिद्ध लोक नाचा दल सिद्ध बाबा ग्राम खैरबना घिरघोली द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी जो दर्शकों को पारंपरिक रंगों में सराबोर कर देगी.