बदायूं। जिले के मेंथा फैक्ट्री में तीन सुरक्षा गार्ड की मौत से सनसनी फैल गई। मृतकों के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि दम घुटने से तीनों की मौत हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ महीने पहले भी इस फैक्ट्री में आग लगी थी। जिससे एक मजदूर की जान चली गई थी।
तीन सुरक्षा गार्ड की मौत
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह मेंथा फैक्टरी के कर्मचारियों ने सिक्योरिटी गार्ड भानु यादव (26 वर्ष) पुत्र श्रीपाल निवासी मुड़सैना थाना दातागंज, विवेक यादव और जोगेंद्र यादव (30 वर्ष) पुत्र रामबहादुर निवासी बसावनपुर मुजरिया थाना को मृत अवस्था में पड़ा देखा। तीनों सिक्योरिटी गार्ड का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। उन्होंने तुरंत फैक्ट्री प्रबंधन और क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी। इधर, परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।
READ MORE: ‘अबे मैं उत्तर प्रदेश का हूं, पटक दूंगा…’, ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी पर भड़के अबू आजमी, कहा- ये लोग वोट बांटते है
दम घुटने से मौत की संभावना
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। पुलिस ने कहा कि तीन शवों पर चोट के निशान नहीं हैं। वहीं जोगेंद्र यादव के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। केबिन में हीटर लगा हुआ है। संदेह जताई जा रही है कि तीनों की मौत दम घुटने से तीनों की मौत हुई होगी। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन चल रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


