कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पति से नाता तोड़कर मायके चली गई पत्नी ने फर्जीवाड़ा कर विवाह का पंजीयन प्रमाण पत्र बनवा लिया। लेकिन उसकी यह करतूत काम नहीं आई। इस फर्जीवाड़े का पता चलने पर पति ने पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत की। जब पुलिस ने इसकी जांच की तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पत्नी ने पति से भरण पोषण लेने के लिए यहां फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कराया था। वहीं पुलिस ने पति की शिकायत पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
दअरसल, शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा निवासी प्रदीप सिंह भाटी पेशे से वकील हैं। प्रदीप की शादी 18 फरवरी 2018 को घाटीगांव निवासी रानी गुर्जर के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच काफी मनमुटाव हो गया। प्रदीप ने तलाक के लिए कोर्ट में याचिका दायर की। 25 नवंबर 2023 को रानी ने पति का घर त्याग दिया। इस दौरान दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ कई शिकायतें भी की। महिला रानी गुर्जर ने भरण-पोषण का मामला भी दायर किया। भरण-पोषण के मामले में मैरिज सर्टिफिकेट की आवश्यकता थी।
ये भी पढ़ें: भोपाल प्रिया मेहरा हत्याकांड: आरोपी तुषार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मारपीट कर कॉलेज छात्रा को छत से था फेंका
पति के नाम से बनवाया स्टाम्प
इसके बाद वकील पति पर दबाव बनाने के लिए रानी ने मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कूट रचना की। उसने पति के नाम से स्टाम्प बनवाया। इसके बाद जनपद पंचायत घाटीगांव बरई में मैरिज सर्टिफिकेट विवाह पंजीयन के लिए आवेदन किया। प्रदीप भाटी की ओर से कूटरचित शपथ-पत्र बनवाया गया। जिस पर तीन स्थानों पर प्रदीप के फर्जी हस्ताक्षर रानी ने किए। पति के अंगूठे का निशान भी फर्जी रूप से लगाया गया था। स्टाम्प वेंडर और नोटरी करने वालों से साठगांठ कर एक ही दिन में आवेदन पेश किया गया। जब इस बात की जानकारी प्रदीप को लगी तो उसने पुलिस विश्वविद्यालय थाने में शिकायत कर बताया कि 13 मई 2024 को उसके नाम से कूटरचित शपथपत्र तैयार किया गया और नोटरी से प्रमाणित कराया गया।
फेसबुक से डाउनलोड कर फोटो का इस्तेमाल
आरोप है कि प्रदीप की फोटो फेसबुक से लेकर एडिट की गई। पासपोर्ट साइज फोटो के रूप में दस्तावेजों में चस्पा किया गया। जबकि उसने कभी रानी के साथ कोई फोटो नहीं खिंचाई। रानी गुर्जर घर छोड़ते समय प्रदीप भाटी का पुराना, अनुपयोगी आधार कार्ड अपने साथ ले गईं और उसी का उपयोग विवाह पंजीयन दस्तावेजों में किया। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी रानी गुर्जर से जुड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें: महिला की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी: गला घोंटकर हत्या की आशंका, ठिकाने लगाने नहर में फेंका शव
केस दर्ज-जांच पड़ताल जारी
वहीं पुलिस के सामने रानी गुर्जर ने सफाई दी है कि प्रदीप भाटी अधिवक्ता होने के कारण उन्हें झूठे मामले में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन पुलिस जांच में प्राप्त दस्तावेज, कथनों और साक्ष्यों के आधार पर पाया कि रानी गुर्जर ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन्हें असली दस्तावेज की तरह उपयोग किया। फिलहाल पुलिस ने पति की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


