नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए आईपीएल 2026 बड़ी सौगात लेकर आ सकता है. रायपुर में आईपीएल के 2 से 5 मुकाबले की तैयारी है. वहीं क्रिकेट फैन्स के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर रायपुर को अपना नया होम ग्राउंड बना सकती है.
यह भी पढ़ें : खास खबर: रायपुर प्रेस क्लब चुनाव के लिए मतदान जारी, क्लब के बाहर गहमागहमी का माहौल, प्रदेश भर की निगाहें टिकी…
देशभर के क्रिकेट फैन्स में IPL शुरू होने से पहले ज़बरदस्त उत्साह और एक्साइटमेंट है. आईपीएल 2026 को लेकर छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी संभावनाएं बनती दिख रही हैं. इस पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निदेशक विजय शाह से लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता नितिन नामदेव ने बात की.

उन्होने बताया कि स्टेडियम में खेले गए पिछले मैच के आस-पास आरसीबी की टीम आई थी. उन्होंने लोगों के उत्साह, और फुल स्टेडियम देखकर होम ग्राउंड बनाने की दिशा में सकारात्मक है, लेकिन अभी तक कन्फर्म नहीं हैं कि यह हो ही गया है. एक-दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
विजय शाह ने रायपुर स्टेडियम में आईपीएल के मैचों को लेकर कहा कि मैच तो मैच है, चाहे वह वन डे हो, टेस्ट मैच हो, टी 20 हो या आईपीएल का. एसोसिएशन की अपनी तैयारी पूरी करनी होती है. फार्मेट चेंज होने से कुछ बातें बदल जाती है. लेकिन हमारी तैयारी पूरी है. हमारे पास जितने मैच आएंगे, अच्छे से अच्छा करेंगे.
स्टेडियम लीज पर मिलने के सवाल पर विजय शाह ने कहा कि हमारा सबसे पहला प्रयास स्टेडियम का अपग्रेडशन कैसे करना, किस-किस जगह करना है. इसके लिए ऑडिट करने के लिए दो-तीन ऑर्किटेक्ट से बात चल रही है, जो खेल से ही जुड़े हुए हैं. जिन्होंने पुराने स्टेडियम को अपग्रेड किया है. हम किसी अनुभवी को काम देना चाहते हैं. प्रपोजल आने के बाद मेरिट पर काम देंगे.
उन्होंने कहा कि स्टेडियम अपग्रेडेशन का काम बहुत जल्द चालू हो जाएगा. स्टे़डियम का पूरा एक्सटीरियर अपग्रेड करना है. सिक्योरिटी के लिहाज से भी सिस्टम लगाना है. टिकट सिस्टम भी समय के अनुसार बदलाव किया जाएगा. इस तरह से पूरी तैयारी की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


