रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव विनोद तिवारी ने कहा की कल बुधवार को विधानसभा में गुड के ठेके को लेकर रमन सिंह कह रहे थे की ऑटो मोबाइल ठेकेदार को गुड का ठेका क्या डीज़ल डाल कर बेचेगा. रमन सिंह जी को ऐसी बातें करते थोड़ा तो शर्म आनी चाहिये. जबकि उनके मुख्यमंत्री काल में कैसे-कैसे काले कारनामें उनकी सरकार ने किया है ये जग ज़ाहिर है.

CGMSC में मेडिकल उपकरण सप्लाई का कार्य एक ट्रान्स्पोर्ट् को दे दिया गया था क्या तब रमन सिंह सो रहे थे अब जा कर उनकी नींद खुली है. मोक्षित करपोरेशन सीवी कार्प को कूटरचित दस्तावेज़ो के आधार पर मेडिकल उपकरण सप्लाई का काम दिया गया था जिसकी लिखित शिकायत पत्र क्रमांक VT/RPR/1681 दिनांक 25/1/18 के माध्यम से सप्रमाण मेरे द्वारा की गई थी किंतु उपरोक्त दोषियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी क्यों.

कार्रवाई ना होने पर हम लोगों द्वारा तत्कालीन भ्रष्ट स्वास्थ मंत्री अजय चन्द्राकर को सप्रमाण ज्ञापन दे पूरे मामले से अवगत करा दिया था. कार्यवाही ना होने पर स्वास्थ्य मंत्री का घेराव भी किया था. पुलिस ने सरकार के इशारे पर हम लोगों पर लाठी चार्ज किया 152 लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा तब कहां थे रमन सिंह जी यह सब उन्हें तब क्यों नहीं दिख रहा था आज गुड के मामले में विरोध सिर्फ़ इस लिये की उन्हें विरोध करना है. जबकि ये प्रक्रिया पूर्व की तरह ही नाफ़ेड के द्वारा की जा रही है.

महासचिव विनोद तिवारी ने कहा कि रमन सिंह ये बताइये ऐसा कौनसा विभाग है जहां पर आपके कार्यकाल में लूट नहीं की गई आपने चुन चुन कर हर विभाग में लुटेरों को बैठा कर छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को लूटवाने का काम किया था अब जब वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार आपके द्वारा फैलाये कचरे को साफ़ कर रही है तो आपके पेट में दर्द हो रहा है आख़िर क्यो क्योंकि अब आपकी मंशा पूरी नहीं हो पा रही है वर्तमान सरकार पे ऊँगली उठाने से पहले एक बार अपने गिरेबाँ में तो झाँकिए शर्म से नज़रें झुक जायेंगी ये तो आपके सरकार की एक छोटी सी करतूत है आगे आपके सरकार के काले कारनामों की लम्बी फ़ेहरिस्त है.

आज मापदंड़ो की बात करने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तब क्या कर रहे थे जब उनके विभाग में नियम क़ानून की धज्जियाँ उड़ा विधि विरुद्ध काम किया जा रहा था. आपके चहेते डॉक्टर अश्वनी देवागंन द्वारा विधि विरुद्ध 16 मामले षड्यंत्र पूर्वक ADM के यहां प्रस्तुत कर दोषियों को बचाया गया. जबकि ये मामले न्यायालय में प्रस्तुत होना चाहिये जिसमें आजीवन कारावास का भी प्रावधान था अश्वनी देवागंन द्वारा आयुक्त के फ़र्ज़ी हस्ताक्षर भी किये गये उपरोक्त सभी मामलों की सप्रमाण शिकायत के बाद भी पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर जी ने कोई भी कार्यवाही नही की थी.

विनोद तिवारी ने कहा कि आज मापदंड का ज्ञान बाट रहे है थोड़ा तो शर्म करिये चंद्राकर जी आप सोफ़े में बैठ कर लोगो से ज्ञापन लेते थे अब समझ आया होगा जब जनता ने आपको विपक्ष में खड़ा कर दिया है पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल जी की श्रधांजलि सभा में ठहाके लगाने वाले अब आप सिखायेंगे की क्या ग़लत है और क्या सही शर्म करिये अपने द्वारा किये गये कृत्यों पर रमन सिंह जी आपके मुख्यमंत्री काल में माइनिंग ऊर्जा स्वास्थ्य पीडब्ल्यूडी  शिक्षा राजस्व वन कृषि महिला एवं बाल विकास सिंचाई  पाठ्यपुस्तक निगम दवा निगम पीएससी नान हर विभाग में जम कर भ्रष्टाचार हुआ था आप किस मुँह से न्याय नीति की बात कर रहे है उपरोक्त सभी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी पर आपकी सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.