Sports News Update : राफिन्हा के दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने सऊदी अरब में खेले गए स्पेनिश सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में रियल मैड्रिड को 3-2 से हराया. राफिन्हा का 73वें मिनट में किया गया विजयी गोल संयोगवश आया, जब शॉट मारते समय वह फिसल गए और गेंद मैड्रिड के डिफेंडर राउल असेंसियो से टकराकर गोलकीपर थिबाउट कोंइस को चकमा दे गई. फाइनल के पहले हाफ का अंत बेहद रोमांचक रहा, जब ब्रेक से पहले स्टॉपेज टाइम में तीन गोल हुए, जिनमें से दो रियल मैड्रिड ने और एक बार्सिलोना ने किया. पिछले साल के फाइनल में भी बार्सिलोना ने रियल मैड्रिड को 5-2 से हराया था, जिसमें राफिन्हा ने दो गोल किए थे. बार्सिलोना ने 16वां सुपर कप खिताब जीता, जो किसी भी अन्य क्लब से अधिक है. रियाल मैड्रिड 13 खिताब के साथ दूसरे स्थान पर है. घुटने की चोट के कारण मिनी-सुपर कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं खेल पाए काइलियन एमबाप्पे 76 वें मिनट में मैदान पर उतरे, लेकिन रियल मैड्रिड को बराबरी दिलाने में नाकाम रहे. बार्सिलोना ने 36वें मिनट में राफिन्हा के शानदार गोल से बढ़त बनाई. उसके लिए रॉबर्ट लेवांडोस्की ने भी गोल किया. रियल मैड्रिड के लिए विनीसियस जूनियर और गोंजालो गार्सिया ने गोल किए.

वर्ल्ड कप 2026 के नीदरलैंड टीम का ऐलान…
T20 World Cup 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में टूर्नामेंट को लेकर टीमों के स्क्वॉड का ऐलान तेज हो गया है. इसी कड़ी में यूरोप की मजबूत टीम नीदरलैंड ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह नीदरलैंड का लगातार छठा टी20 वर्ल्ड कप होगा.
मैनचेस्टर यूनाइटेड एफए कप से बाहर
मुख्य कोच रुबेन अमोरिम को बर्खास्त करने बाद भी मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रदर्शन में किसी तरह का सुधार नहीं हुआ और उसकी टीम ब्राइटन से 2-1 से हारकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गई. प्रीमियर लीग की दिग्गज टीम और 13 बार की एफए कप विजेता मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने के कारण पिछले सप्ताह ही अपने मुख्य कोच रुबेन को पद से हटा दिया था. ब्राजन गुडा ने 12वें मिनट में ब्राइटन को बढ़त दिलाई. इसके बाद यूनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर डैनी वेलबेक ने 64वें मिनट में ब्राइटन की तरफ से दूसरा गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ.
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से वॉशिंगटन बाहर, बडोनी की हुई एंट्री
IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैच की सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शेष मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह 26 साल के आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया गया है. वह राजकोट में टीम से जुड़ेंगे, जहाँ दूसरा वनडे मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा. पढ़ें पूरी खबर : न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका
टी20 लीग में पहली बार साथ उतरी पिता और पुत्र की जोड़ी
क्रिकेट के मैदान पर हमने पठान बंधु, करेन या पंड्या ब्रदर्स जैसी सगे भाइयों की जोड़ियों को तो अक्सर साथ खेलते देखा है, लेकिन क्या आपने कभी किसी पिता और पुत्र को एक ही टीम में, एक साथ क्रीज पर बैटिंग करते देखा है? बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में ऐसा ही एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला, जिसने क्रिकेट इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.
अफगानिस्तान के 41 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और उनके 19 साल के बेटे हसन ईसाखिल ‘नोआखली एक्सप्रेस’ टीम के लिए एक साथ मैदान पर उतरे. यह किसी भी बड़े स्तर की टी20 लीग में पहली बार था जब पिता-पुत्र की जोड़ी ने न सिर्फ एक टीम से खेला, बल्कि क्रीज पर साथ में बल्लेबाजी भी की. हसन ईसाखिल का यह बीपीएल में पहला मैच था. मैच से पहले पिता मोहम्मद नबी ने ही अपने बेटे को टीम की कैप पहनाई. मैच में हसन ने ढाका कैपिटल्स के खिलाफ 60 गेंदों पर 92 रन ठोके. उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. हालांकि, वह शतक से सिर्फ 8 रन से चूक गए, लेकिन टीम को 187/7 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. नोआखली ने यह मैच 41 रन से जीता.
नोआखली टीम टॉस जीतकर बैटिंग कर रही थी. मैच का सबसे रोमांचक पल 14वें ओवर में आया, जब चौथा विकेट गिरने पर मोहम्मद नबी बैटिंग करने आए. अब स्ट्राइक पर बेटा था और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पिता. दोनों के बीच 30 गेंदों में 53 रन की साझेदारी हुई. विपक्षी टीम के विकेटकीपर रहमुल्लाह गुरबाज, जो अफगानिस्तान टीम में नबी के पुराने साथी हैं, उन्होंने मजाक में दोनों को गले मिलने के लिए भी कहा. बल्लेबाजी के दौरान नबी एक सीनियर खिलाड़ी और पिता, दोनों भूमिकाएं निभाते दिखे. वे हर गेंद से पहले बेटे के पास जाते और बताते कि गेंदबाज अगली बॉल कैसी फेंक सकता है. नबी ने कहा, ‘मैं उसे बता रहा था कि अब स्लो बॉल आएगी या तेज, वह उसी हिसाब से तैयार होकर खेल रहा था.’
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों की बॉन्डिंग देखने लायक थी. जब पत्रकारों ने हसन से पूछा कि क्या पिता बहुत सख्त हैं? तो हसन ने हंसते हुए कहा, ‘बिल्कुल नहीं, हम बाप-बेटे कम और दोस्त ज्यादा हैं. हम नॉर्मल रहते हैं.’ तभी पास बैठे नबी ने मुस्कुराते हुए बात काटी और कहा, ‘मैं सिर्फ ट्रेनिंग के वक्त सख्त होता हूं. वहां कोई बहाना नहीं चलता.’ नबी ने बताया कि मैच से एक दिन पहले उन्होंने हसन को 90 मिनट तक कड़ी प्रैक्टिस कराई थी. उन्होंने उसे समझाया था कि बड़े मैच का दबाव कैसे झेलना है और गेंदबाजों की चाल को कैसे समझना है. हसन की बैटिंग का अंदाज काफी हद तक मोहम्मद नबी जैसा है. उनका खड़े होने का तरीका और शॉट्स खेलने का स्टाइल पिता की याद दिलाता है. हालांकि, हसन का कहना है कि वे किसी को कॉपी नहीं करते, यह उनका नैचुरल खेल है. नबी भी मानते हैं कि बेटा अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


