दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर लगे कथित बेअदबी के आरोपों के बाद से राजधानी की राजनीति में तीखी हलचल देखने को मिल रही है। मामला 6 जनवरी का बताया जा रहा है, जब गुरु तेग बहादुर से जुड़ी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हुआ। इसके बाद से आतिशी न तो विधानसभा में नजर आई हैं और न ही उन्होंने मीडिया के सामने कोई बयान दिया है। इसी मुद्दे पर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर आरोप लगाए और उनके लापता होने का पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके जवाब में AAP ने पलटवार किया और सोशल मीडिया पर मंत्री कपिल मिश्रा का पोस्टर शेयर किया। पार्टी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा: “गुरुओं का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान”। AAP के पोस्टर में दिखाया गया है कि कपिल मिश्रा के चारों ओर पंजाब पुलिस और जनता के हाथ हैं, जो कथित रूप से उनके कान खींच रहे हैं।

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को घेरा

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि 6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी द्वारा कथित रूप से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। कपिल मिश्रा ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि उसी दिन से आतिशी सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आई हैं।

कपिल मिश्रा ने दावा किया कि आतिशी को मीडिया के सामने न आने के निर्देश दिए गए हैं और इस पूरे विवाद को दबाने के लिए अरविंद केजरीवाल के कहने पर पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की मशीनरी का कथित रूप से दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस विवाद से खुद को अलग रखना चाहिए।

मंत्री ने आगे यह भी आरोप लगाया कि आतिशी का सार्वजनिक रूप से सामने न आना इस बात की ओर इशारा करता है कि उन्होंने जो कहा, वह जानबूझकर कहा गया। कपिल मिश्रा ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं रहेगी और उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मांग की कि वे इस मामले में आतिशी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहें। साथ ही उन्होंने आतिशी से भी मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखने की अपील की।

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि इस विवाद के समय दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के सम्मान पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कथित रूप से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि यह “पाप” और “गुनाह” के बराबर है। कपिल मिश्रा ने आगे आतिशी से मीडिया और जनता के सामने आने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनका इरादा इस मामले को दबाने का नहीं है और यह बात ऑन रिकॉर्ड कही जा रही है।

मंत्री ने भाजपा की तरफ से आतिशी का पोस्टर जारी किया, जिसमें उन्हें लापता बताया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस का कथित रूप से इस्तेमाल करके उन्हें डराया जा रहा है। कपिल मिश्रा ने कहा कि AAP नेता आतिशी गुरुओं के अपमान वाले बयान के बाद से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आई हैं। उन्होंने कहा कि यह पोस्टर आज मीडिया और देश की जनता के सामने पेश किया जाएगा और उन्होंने दोहराया कि वे इस मुद्दे पर चुप नहीं रहेंगे।

इससे पहले सोमवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर आरोप लगाया कि वह अपनी वरिष्ठ नेता आतिशी को बचाने के लिए पंजाब पुलिस की मशीनरी का कथित तौर पर गलत इस्तेमाल कर रही है। सिरसा ने दावा किया कि 6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से जुड़ी चर्चा के दौरान आतिशी ने कथित रूप से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद से आतिशी लगातार सार्वजनिक जीवन से दूर हैं। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आतिशी का सार्वजनिक रूप से सामने न आना यह दर्शाता है कि उन्हें अपनी कथित गलती का अहसास है और वे जनता के सवालों का सामना करने से बच रही हैं। उन्होंने इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी की भूमिका पर भी सवाल उठाए।

क्या होती है बेअदबी?

बेअदबी (Beadbi) एक पंजाबी शब्द है, जिसका अर्थ होता है अनादर या अपमान। आम तौर पर इसका प्रयोग धार्मिक संदर्भों, विशेषकर सिख धर्म में किया जाता है। सिख परंपरा में बेअदबी का मतलब किसी पवित्र वस्तु, स्थान या धार्मिक मर्यादा का उल्लंघन करना होता है। सिख धर्म में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को जीवित गुरु का दर्जा प्राप्त है। इसलिए उनके प्रति किसी भी तरह का अनादर जैसे पवित्र ग्रंथ के पन्नों (अंगों) को नुकसान पहुंचाना, उनके साथ शारीरिक छेड़छाड़ करना, या गुरुद्वारे की मर्यादा का उल्लंघन करना बेअदबी की श्रेणी में आता है। इसी कारण सिख समाज में बेअदबी को अत्यंत गंभीर और भावनात्मक मुद्दा माना जाता है, और ऐसे मामलों को धार्मिक आस्था से जुड़ा संवेदनशील विषय समझा जाता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक