Upendra Dwivedi Warns To Pakistan: भारतीय सेना (Indian Army) के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को वार्निंग दी है। भारतीय सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि सीमा के उस पार अब भी 8 आतंकी ट्रेनिंग कैंप सक्रिय हैं। हमारे पास सभी 8 आतंकी ट्रेनिंग कैंप की पूरी लिस्ट है। कैंपों से कोई भी उकसावे वाली कार्रवाई होती है, तो भारत दोबारा सख्त जवाब देगा। पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) या उसके आतंकवादियों ने एक गलती भी की तो तुरंत सख्त एक्शन लिया जाएगा।
13 जनवरी को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी मानेकशॉ सेंटर में वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आर्मी डे (15 जनवरी) से पहले हुई, जिसमें सेना प्रमुख ने देश की सुरक्षा स्थिति, सीमाओं पर हालात, आधुनिकीकरण और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से बात की।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि उत्तरी सीमाओं पर स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। जम्मू-कश्मीर संवेदनशील है लेकिन नियंत्रण में है। ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। पाकिस्तान की किसी भी गलती का सख्त जवाब दिया जाएगा। 90% गोला-बारूद स्वदेशी हो चुके हैं। ब्रह्मोस, ड्रोन, लॉयटरिंग म्यूनिशन पर फोकस है। सेना प्रमुख ने बताया कि कुल 8 आतंकी ट्रेनिंग कैंप अभी भी सक्रिय हैं। इनमें से 2 इंटरनेशनल बॉर्डर पर और 6 लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर सेना लगातार निगरानी कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि इन कैंपों में 100-150 आतंकी होंगे। जनरल द्विवेदी ने दो टूक कहा कि अगर इन आतंकी ठिकानों से किसी भी तरह की हरकत होती है, तो भारतीय सेना फिर से कार्रवाई करेगी। ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और सेना पूरी तरह सतर्क है।
ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी उपलब्धि
सेना प्रमुख के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर में 9 लक्ष्यों में से 7 को पूरी तरह ध्वस्त किया गया। यह अभियान 7 मई को शुरू हुआ और 10 मई तक चला. 10 मई के बाद से जम्मू-कश्मीर में हालात नियंत्रण में हैं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद डीजीएमओ स्तर की बैठक में यह तय हुआ था कि दोनों देशों की सेनाएं अपनी फॉरवर्ड तैनाती कम करेंगी। तनाव के समय दोनों ओर से जो सैन्य मूवमेंट हुआ था, उसे अब तय स्थानों पर वापस ले जाया गया है।
महिलाओं की भर्ती
CMP (कॉमन मेडिकल पैरामेडिकल?) के बाद अब AEC (आर्मी एजुकेशनल कोर) और मेडिकल (नॉन-टेक्निकल) में महिलाओं को सैनिक/अग्निवीर के रूप में भर्ती किया जाएगा।
डीजीएमओ बातचीत में न्यूक्लियर मुद्दा नहीं
सेना प्रमुख ने स्पष्ट किया कि डीजीएमओ की बातचीत में परमाणु हथियारों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि परमाणु को लेकर जो बयान सामने आए, वे राजनेताओं या सार्वजनिक मंचों से थे, सेना की ओर से ऐसा कोई संदेश नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


