कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने पंजाब के कुख्यात ‘बंबीहा गैंग’ के तीन सदस्यों को हावड़ा स्टेशन के पास एक होटल से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पंजाब के मोहाली में एक कबड्डी खिलाड़ी और खेल प्रमोटर की हत्या के करीब एक महीने बाद हुई है। राणा बालाशौरिया की 15 दिसंबर को एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ‘बंबीहा गैंग’ की जड़ें कबड्डी से जुड़ी हुई हैं। इसके पूर्व सरगना देवेंद्र सिंह सिद्धू खुद पंजाब में एक लोकप्रिय कबड्डी खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मोगा जिले के बंबीहा गांव के रहने वाले देवेंद्र सिंह सिद्धू को एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था और बाद में जेल की सजा सुनाई गई थी।
आरोपियों की पहचान पंजाब के रहने वाले करण पाठक, तरनदीप सिंह और आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में से दो शार्पशूटर थे और एक मुखबिर का काम करता था। एसटीएफ के सूत्रों का कहना है कि ये तीनों आरोपी मृतक खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाशौरिया की हत्या में सीधे तौर पर शामिल थे।
कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने पंजाब के कुख्यात ‘बंबीहा गैंग’ के तीन सदस्यों को हावड़ा स्टेशन के पास एक होटल से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पंजाब के मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बालाशौरिया की हत्या के करीब एक महीने के बाद हुई है।
हावड़ा सिटी पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है और वे आरोपियों को ट्रांजिट डिमांड पर ले जाएंगे। कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के तुरंत बाद ‘बंबीहा गैंग’ ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने इसे सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 2022 में हुई हत्या का बदला बताया था और कहा था कि यह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा मामला है। वहीं, पंजाब पुलिस का कहना है कि यह गैंगवार का मामला था और कबड्डी इंडस्ट्री पर कंट्रोल को लेकर यह पूरी लड़ाई थी। यह उद्योग दुनिया भर में करीब 1000 हजार करोड़ रुपये का बताया जाता है।
आपको बताते चले कि मोहाली में चलते टूर्नामेंट में राणा बलाचौरिया की हत्या कर दी गई थी. मोहाली में कत्ल किए गए कबड्डी प्लेयर के मर्डर की प्लानिंग रूस में हुई। बंबीहा गैंग चाहता था कि उसकी टीम इस टूर्नामेंट में न खेले। राणा की कबड्डी सबसे स्ट्रॉन्ग थी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


