मुजफ्फरपुर। जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ससुर ने अपनी बेटी और छह महीने के नाती के सामने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात की वजह डेढ़ साल पहले की गई प्रेम विवाह बताई जा रही है, जिससे आरोपी परिवार नाराज था।
मृतक की पहचान और पारिवारिक पृष्ठभूमि
मृतक की पहचान आयुष कुमार (28) के रूप में हुई है। आयुष ने तनु (23) से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने पहले मंदिर में शादी की, फिर कोर्ट मैरिज की। इस शादी के बाद से तनु के मायके वाले लगातार धमकी दे रहे थे।
पत्नी का आरोप: बांधकर मारी गई गोली
मृतक की पत्नी तनु ने बताया कि रविवार रात टाटी का गेट खोलकर उसके पिता, मामा समेत कई लोग घर में घुस आए। पहले उसकी सास और फिर उसे रस्सी से बांध दिया गया। इसके बाद आयुष को बेड पर लिटाकर कनपट्टी में गोली मार दी गई। उसी बेड पर उनका छह महीने का बेटा अर्णव सो रहा था, जिस पर पिता के खून के छींटे पड़े।
पहले भी हो चुकी थी हत्या की कोशिश
तनु का आरोप है कि उसके पिता पहले भी दो बार सड़क हादसे के जरिए आयुष को मारने की कोशिश कर चुके थे। कुछ समय पहले समझौते की बात कहकर भरोसा दिलाया गया था।
पुलिस कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने बताया कि पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में 13 लोगों को नामजद किया गया है। मुख्य आरोपी ससुर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। SDPO और SHO गांव में कैंप कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


