पटना। मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने अपने पटना स्थित आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। इस भोज में एनडीए के तमाम घटक दलों के वरिष्ठ नेता और मंत्री शामिल हुए। विजय सिन्हा ने खुद अतिथियों को दही-चूड़ा परोसकर पारंपरिक अंदाज में पर्व मनाया।

तेजप्रताप यादव को NDA में आने का ऑफर

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बेटे और हम पार्टी के नेता संतोष मांझी ने बड़ा राजनीतिक बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर राजद नेता तेजप्रताप यादव एनडीए में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। इस बयान ने सियासी हलकों में चर्चा तेज कर दी है।

नेताओं की मौजूदगी से दिखी NDA की एकजुटता

भोज कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय चौधरी, संतोष सुमन, संजय झा, मंगल पांडे, संजय पासवान और संजय सिंह समेत कई मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान विजय सिन्हा ने सम्राट चौधरी को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर सौहार्द का संदेश दिया।

जमुई में दही-चूड़ा भोज बना विवाद की वजह

इधर, जमुई में सांसद अरुण भारती द्वारा आयोजित दही-चूड़ा भोज के बाद हंगामा हो गया। सांसद के कार्यक्रम से निकलने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के स्थानीय कार्यकर्ताओं और बाहर से आए कार्यकर्ताओं के बीच खाने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।