पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में पुलिस ने एक रोंगटे खड़े कर देने वाले नरभक्षण (Cannibalism) के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने फिरदौस आलम नाम के एक युवक को एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाला कबूलनामा किया कि वह पीड़ित को मारकर उसका मांस खाना चाहता था. मृतक का शव 10 जनवरी को एक तालाब से बरामद किया गया था, जिसकी गर्दन पर दांत के निशान थे. निठारी हत्याकांड की खौफनाक यादों को लोग अभी भूले नहीं हैं .अब वैसी ही इंसानी हैवानियत की परछाईं पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा में दिखाई दी है, जहां इंसानी मांस खाने की सनक में एक बेघर बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई.
यह सनसनीखेज मामला दिनहाटा ब्लॉक-2 के शुकरुकुटी ग्राम पंचायत अंतर्गत थोराख़ाना गांव का है . गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक श्मशान घाट के पास करीब एक साल से एक बुजुर्ग बेसहारा हालत में रह रहा था . शनिवार को गांव के पास मेला लगा हुआ था, जिससे अधिकतर ग्रामीण वहां व्यस्त थे . इसी मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया .
दिन्हाटा के एसडीपीओ (SDPO) धीमान मित्रा ने इस घटना को अत्यंत गंभीर बताया है. उन्होंने कहा, ‘यह घटना बेहद दुर्लभ और गंभीर है. आरोपी ने मानव मांस खाने के इरादे से हत्या की. इसे नरभक्षण का एक दुर्लभ मामला माना जा रहा है.’ पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान फिरदौस आलम के रूप में हुई है. आरोप है कि उसने नशे की हालत में बुजुर्ग पर धारदार हथियार से गर्दन और गले पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
हत्या के बाद भी आरोपी की हैवानियत थमी नहीं. वह शव को उठाकर पास के एक ट्यूबवेल तक ले गया, वहां खून के निशान धोए और फिर शव को एक तालाब के किनारे छिपा दिया . शनिवार दोपहर जब कुछ ग्रामीणों ने तालाब के पास शव पड़ा देखा, तो पूरे इलाके में दहशत फैल गई . सूचना मिलते ही दिनहाटा के एसडीपीओ धीमान मित्रा, साहेबगंज थाना प्रभारी अजीत शाह और नयारहाट चौकी प्रभारी हिमाद्री घोष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे . शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें गर्दन के पीछे और गले पर गहरे कट के निशान पाए गए .
पुलिस का कहना है कि आरोपी का इरादा रात के समय शव के अंगों को धो- धोकर खाने का था. पुलिस ने आरोपी फिरदौस आलम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे सोमवार को जिला अदालत में पेश किया. मामले की गंभीरता और आगे की कड़ी जांच के लिए अदालत ने आरोपी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


