कुंदन कुमार, पटना। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर आज मंगलवार (13 जनवरी) को दही–चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत राज्य सरकार के कई मंत्री विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचे और दही चूड़ा भोज का आनंद उठाया। खास बात यह रही कि लालू परिवार से अलग होकर अपनी पार्टी और पहचान बनाने में जुटे तेज प्रताप यादव भी डिप्टी सीएम के आवास पर पहुंचे और दही चूड़ा भोज में शामिल हुए।
साथ आने के सवाल पर साधी चुप्पी
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि, राजनीति अपनी जगह है। संबंध अपने जगह है। वहीं, जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या आप लोग साथ आ रहे हैं? तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि, पर्व-त्यौहार के मौके पर हम एक साथ होते हैं। बिहार के तरक्की के लिए सबका सहयोग जरूरी है।
तेज प्रताप ने भी एनडीए के सभी मंत्रियों को किया है आमंत्रित
बिहार में मकर संक्रांति का त्योहार हमेशा से सियासी संदेशों का केंद्र रहा है। पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद अपनी खुद की पार्टी बनाने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस परंपरा को नए अंदाज में पेश करते नजर आ रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भी तेज प्रताप यादव इन दिनों लगातार बिहार सरकार में मौजूदा मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें अपने आवस पर अपनी पार्टी (जनशक्ति जनता दल) के बैनर तले आयोजित होने वाले ‘चूड़ा-दही भोज’ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
हालांकि अब यह देखने वाली बात होगी की मंकर संक्राति के अवसर पर होने वाले तेज प्रताप यादव के इस आयोजन में कौन-कौन शामिल होता है?
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न, 41 अहम प्रस्तावों पर चर्चा, जानें क्या क्या लिए गए फैसले
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


