Rajasthan News: नगरीय विकास कर का समय पर भुगतान नहीं करने वालों पर नियमित रूप से नगर निगम में जोन स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार जोन स्तर पर नगरीय विकास कर वसूलने की कार्रवाई के दौरान उपायुक्त मुरलीपुरा जोन पवन कुमार शर्मा नेतृत्व में सोमवार को 6 सम्पत्तियों के नगरीय विकास कर बकाया होने पर कुर्की की कारवाई की गई।

इस दौरान दो सम्पत्तिधारकों द्वारा मौके पर ही राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में ब्याज पेनल्टी पर देय छूट का लाभ लेते हुए संपत्ति पर बकाया नगरीय विकास कर राशि निगम कोष में जमा कराई गई। जिसके बाद कुर्क की गई 6 सम्पत्तियों में से 2 सम्पत्तियों को कुर्क मुक्त कर दिया गया।
इसी प्रकार आदर्श नगर जोन में भी 7 सम्पत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की गई तथा मालवीय नगर जोन द्वारा नगरीय विकास कर के बकाया भुगतान पर करदाताओं से भुगतान की अपील की जा रही है। मालवीय नगर जोन उपायुक्त मुकुट चौधरी ने बताया कि नगरीय विकास कर वसूलने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
कर्मचारियों द्वारा लोगों से संपर्क करने के बाद भी नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने वाले संपत्तिधारकों को नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 130 के तहत मांग नोटिस जारी करने के बाद दस सम्पत्तियों पर कुर्की की कारवाई की गई। इसमे से मौके पर चार संपत्तिधारकों के बकाया नगरीय विकास का भुगतान करने पर संपत्तियों को कुकों से मुक्त करने के साथ ही छह संपत्तियों को कुर्क किया।
पढ़ें ये खबरें
- 100 दिनों तक चुप्पी साधने वाले बयान पर चिराग ने तेजस्वी को दी यह सलाह, कांग्रेस विधायकों को लेकर भी दिया बड़ा बयान
- आधी रात घर की बंजी घंटी, बेटा समझकर मां ने खोला दरवाजा, अकेला देख दोस्त की बिगड़ी नियत, कुंडी लगाकर पूरी रात…
- राजधानी में 24 घंटे के भीतर दो बड़ी उठाईगिरी, व्यापारी की कार का शीशा तोड़कर लाखों रुपये पार, वारदात CCTV में कैद
- बिहार की परीक्षा नीति से 200 निजी ऑनलाइन सेंटरों का अस्तित्व खतरे में, संघ ने मुख्यमंत्री से समान अवसर की अपील
- बुझ गया घर का इकलौता चिराग : नहर किनारे खेलते समय गड्ढे में गिरा बच्चा, ढाई साल के मासूम की मौत

