शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस के दलित एजेंडे और एससी/एसटी को मुख्यमंत्री बनाने वाले बयान पर पूरे प्रदेश में मचे सियासी बवाल के बाद दिग्विजय सिंह ने यू-टर्न ले लिया है। मध्यप्रदेश में आगामी राज्यसभा सदस्य को लेकर दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है।
सियासतः MP कांग्रेस में शुरू हुई राज्यसभा की लड़ाई, एससी विभाग के अध्यक्ष ने दिग्विजय को लिखा पत्र-
मीडिया से चर्चा में कहा- मैं राज्यसभा नहीं जाऊंगा
राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा में कहा- मैं राज्यसभा नहीं जाऊंगा। उनके इस बयान के बाद आगामी राज्यसभा सदस्य चुनाव की चर्चा पर विराम लग गया है। दरअसल दिग्विजय सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल इस साल 2026 में पूरा हो रहा है। आगामी 9 अप्रैल को मध्यप्रदेश में राज्यसभा की सीट खाली हो रही है।
दलित एजेंडे पर BJP MLA रामेश्वर बोले: MP में जातिगत और हिंदू-मुस्लिम संघर्ष दिग्विजय ने शुरू करवाया,
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष ने लिखा था पत्र
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने दलितों के एक कार्यक्रम में कहा था कि एससी/एसटी (ST/SC) से कोई मुख्यमंत्री बनेगा तो उन्हें प्रसन्नता होगी। उनके इस बयान के बाद सत्ताधारी बीजेपी ने उन पर सियासी हमला बोला था। बीजेपी के अलावा उनकी ही पार्टी कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने दिग्विजय सिंह को पत्र लिखा था। पत्र में कहा था- राज्यसभा के लिए खाली हो रही सीट पर दलित वर्ग के व्यक्ति को भेजा जाए। आपसे अपेक्षा है कि राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष इस बात को प्रमुखता के साथ रखेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


