सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। हाल ही में तेलीबांधा इलाके में हुई हत्या और लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने आज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने तेलीबांधा थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार शंकर मेनन, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने किया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राजधानी में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

कांग्रेस ने ऐलान किया है कि अब जिस भी थाना क्षेत्र में कोई आपराधिक घटना होगी, उसी थाने के बाहर कांग्रेस नेता प्रदर्शन करेंगे।