अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. अलीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को लगभग 12:30बजे एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां नहर किनारे खेल रहे ढाई वर्षीय मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-3 निवासी दिनेश चंद्रभारती का ढाई वर्षीय पुत्र सार्थक मंगलवार को लगभग 12:30 बजे अपने घर के पास नहर किनारे खेल रहा था. कुछ देर बाद जब बच्चा दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला, तो पिता दिनेश ने अलीनगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय और आलू मिल चौकी प्रभारी अनिल कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कराया और गोताखोरों की मदद से नहर और आसपास के क्षेत्र में गहन तलाश की. काफी प्रयासों के बाद मासूम सार्थक का शव नहर किनारे स्थित एक गड्ढे से बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें : मेंथा फैक्ट्री में 3 सुरक्षा गार्ड की मौत, केबिन में मिला तीनों का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

परिजन बच्चे को आनन-फानन में इलाज के लिए पहले अमन अस्पताल, फिर रिया चाइल्ड केयर और बाद में आदित्य हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन हर जगह चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वार्ड नंबर-3 के सभासद राजेश चौहान ने बताया कि पास में स्थित गड्ढे में खोज के दौरान बच्चे का शव मिला था. उपचार के लिए कई अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन मासूम को बचाया नहीं जा सका. मृतक बच्चे के पिता का नाम दिनेश चंद्रभारती और माता का नाम रोशनी है. सार्थक घर का इकलौता चिराग था. उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं. अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और खोजबीन के दौरान बच्चे का शव घर के पास ही एक गड्ढे में मिला. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.