Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। चिराग ने तेजस्वी की चुप्पी, बंगला चुनाव और मकर संक्राति के अवसर पर बिहार में राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित दही चूड़ा भोज पर खुलकर अपनी बातों को रखा।

तेजस्वी को दी यह सलाह

चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव द्वारा अगले 100 दिनों तक चुप रहने वाले बयान पर एक बार फिर से पलटवार किया है। उन्होंने सवाल पूछा कि, यह कैसा लोकतंत्र है, जहां विपक्ष ही खामोश हो जाए? क्या आपको विपक्ष की भूमिका इसलिए दी गई थी कि आप चुप रहें? चिराग ने कहा कि, यदि तेजस्वी को खामोश ही रहना था, तो उन्हें नेता प्रतिपक्ष का पद किसी और को सौंप देना चाहिए था।

कांग्रेस विधायकों में असंतोष- चिराग

वहीं, बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम द्वारा आयोजित दही चूड़ा भोज से पार्टी के सभी विधायकों के अनुपस्थिति पर तंज कसते हुए चिराग ने कहा कि, जब अपनी ही पार्टी के कार्यक्रम में विधायक नहीं पहुंच रहे, तो यह साफ है कि अंदरखाने कुछ भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि, राजद और कांग्रेस के विधायकों के बीच गठबंधन और अपने दलों को लेकर गहरा आक्रोश पनप रहा है, जो अब धीरे-धीरे सतह पर आ रहा है।

ममता बनर्जी को यह शोभा नहीं देता

वहीं, पश्चिम बंगाल में केंद्रिय एजेंसियों पर हुए हमलों पर नाराजगी जताते हुए चिराग पासवान ने कहा कि, एक मुख्यमंत्री का स्वयं एजेंसियों के सामने खड़ा होना शोभा नहीं देता। उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि, इतनी बेचैनी क्यों है? अगर कुछ छुपाने को नहीं है, तो घबराहट कैसी? उन्होंने दावा किया कि इस बार बंगाल में एनडीए एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर है।

ये भी पढ़ें- ‘व्यर्थ का विरोध कर रहा है कांग्रेस’, खरगे द्वारा ‘VB- G RAM G’ योजना को रद्द करने की मांग पर मांझी का बड़ा बयान, बताया क्यों जरूरी था बदलाव?