छपरा। जिले में 11 साल के बच्चे की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया, कई सरकारी व निजी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और एक पुलिस वाहन को पलट दिया। हालात को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। घटना अमनौर थाना क्षेत्र की है।
NH-722 जाम, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने अमनौर के भेलदी चौक के पास NH-722 को जाम कर दिया। करीब 100 से अधिक लोग सड़क पर उतर आए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसी दौरान धक्का-मुक्की हुई, जो बाद में हिंसा में बदल गई।
अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलने पर DSP नरेश पासवान और सदर SDO निधि राज मौके पर पहुंचीं। उन्होंने लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत कराने की कोशिश की और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। प्रशासन ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
दो दिन पहले मिला था शव
मृतक शिवम मंदरौली मिडिल स्कूल में 5वीं कक्षा का छात्र था और सात बहनों का इकलौता भाई था। वह 31 दिसंबर 2025 की शाम घर के पास खेलते समय लापता हो गया था। परिजनों ने अमनौर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार शाम उसका शव घर से करीब 500 मीटर दूर झाड़ियों में मिला।
सिर कुचलकर हत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार, शिवम का सिर कुचला हुआ था, लेकिन घटनास्थल पर खून के धब्बे नहीं मिले। इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया। पिता राजन गुप्ता ने बताया कि दो दिन बीत जाने के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं होने से परिवार और गांव में भारी आक्रोश है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


