मधुबनी। जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की शादी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। गुजरात से आए एक युवक को 15 साल की नाबालिग लड़की से शादी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग लड़की को कोर्ट में पेश किया गया।

मंदिर में चल रही थी चुपचाप शादी

घटना भगवानपुर गांव की है। सोमवार रात गांव के एक मंदिर में बिना किसी शोर-शराबे के शादी की रस्में चल रही थीं। परिवार और कुछ करीबी लोग मौजूद थे। इसी दौरान गांव में चर्चा फैल गई कि दुल्हन नाबालिग है और दूल्हा बाहर का रहने वाला है।

ग्रामीणों की सतर्कता से खुला मामला

जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पहुंचे और शादी को रुकवाया। पूछताछ के दौरान दुल्हन की उम्र महज 15 साल होने की पुष्टि हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने दूल्हे और उसके साथ आए लोगों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

नौ दिनों से लड़की के घर रह रहा था दूल्हा

आरोपी दूल्हे की पहचान गुजरात के जूनागढ़ जिले के सोमनाथ निवासी नारायण सिंह के रूप में हुई है। वह पेशे से राज मिस्त्री है और काम के सिलसिले में बिहार आया था। बताया गया कि वह पिछले नौ दिनों से लड़की के घर पर रह रहा था और शादी के बाद उसे गुजरात ले जाने की योजना बना चुका था।

40 हजार में तय हुआ था सौदा

ग्रामीणों के मुताबिक, नारायण के एक दोस्त ने 40 हजार रुपए लेकर शादी तय कराई थी। वही युवक पूरे मामले में दलाल की भूमिका निभा रहा था और पहले भी इसी इलाके में शादी कर चुका है।

मां ने नाना-नानी पर डाला जिम्मा

लड़की की मां ने बताया कि शादी नाना-नानी की सहमति से तय हुई थी। पुलिस ने FIR दर्ज कर पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।