प्रयागराज. माघ मेले में मंगलवार को आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आगजनी की ये घटना मेला परिक्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में हुई है. आग की लपटें दूर तक नजर आ रही थी.

बताया जा रहा है कि नारायण शुक्ला धाम शिविर में करीब 15 टेंट लगे हुए थे, जिनमें करीब 50 कल्पवासी रह रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई. राहत की बात ये है कि इस आगजनी में कोई हताहत की खबर नहीं है.

इसे भी पढ़ें : अवारा पशु बन रहे काल : सड़क पर अचानक आ गया छुट्टा पशु, बाइक सवार युवक हुआ अनियंत्रित, हादसे का हुआ शिकार, मौत

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. आगजनी में कल्पवासी शिविर के बाहर लगी 20 दुकानें जलकर राख हो गईं हैं. समय रहते लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.