कुमार उत्तम, मुजफ्फरपुर। जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां जमीन विवाद में शिव शंकर राय नाम के एक शख्स को पांच लोगों ने केरोसिन तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उसे बचा लिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर थाना अध्यक्ष ने शिव शंकर राय को हिरासत में लिया और सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कराया। पूरा मामला शहरके गोबरसही का है।

शिव शंकर राय पर हमला करने वाले बदमाशों ने केरोसिन तेल डालने से पहले उसके साथ जमकर मारपीट भी की थी। मारपीट के बाद वे उसपर तेल छिड़क कर आग लगाने की फिराक में थे। हालांकि मौजूद लोगों के बीच-बचाव करने पर उसकी जान बच सकी।

घटना को लेकर पीड़ित शिव शंकर राय ने बताया कि, विगत कई वर्षों से मेरे साथ जमीन को लेकर झंझट देवेंद्र राय जितेंद्र राय कर रहे हैं। मेरे साढ़े 6 कट्ठा जमीन में से दो कट्ठा जमीन लोगों ने हड़प लिया है। विगत 5 वर्षों से इसे लेकर झंझट चल रहा है। थाना में भी कई बार शिकायत दर्ज कराई गई है। इसी विवाद को लेकर आज मंगलवार को देवेंद्र राय जितेंद्र राय सहित पांच लोगों ने मुझपर हमला किया और मुझे जिंदा जलाने की कोशिश की।

वहीं, घटना को लेकर सदर थाना के पदाधिकारी ने बताया कि, शिव शंकर राय का फिलहाल इलाज कराया जा रहा है, लेकिन घटना के संबंध में जांच की जा रही है। उन्होंने जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही है। सदर अस्पताल में शिव शंकर राय का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि, आवश्यक इलाज कर दी गई है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़ें- बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा: पुराने साथी ने दी 5 लाख की सुपारी, 3 शूटर गिरफ्तार