बिलासपुर। महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित होने वाले इज्तिमा के मद्देनजर रेलवे ने छत्तीसगढ़ के दो शहरों से इज्तिमा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इज्तिमा में पहुंचने वाले भारी भीड़ के मद्देनजर मुस्लिम समाज ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से दो स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी. जिस पर रेलवे ने एक फेरे के लिए इज्तिमा स्पेशल ट्रेन शुरु करने की घोषणा की है.
यह इज्तिमा स्पेशल ट्रेन रायगढ़ से 6 दिसम्बर को 08295 नम्बर के साथ एवं बडनेरा से 9 दिसम्बर 2019 को 08296 नम्बर के साथ चलेगी. इस गाड़ी में 2 एस एल आर, 15 स्लीपर सहित कुल 17 कोच के साथ चलेगी. इसी प्रकार अम्बिकापुर से 6 दिसम्बर 2019 को 08297 नम्बर के साथ एवं बडनेरा से 09 दिसम्बर, 2019 को 08298 नम्बर के साथ चलेगी. इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 5 स्लीपर एवं 10 समान्य सहित कुल 17 कोच के साथ चलेगी.