MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 13 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

IAS नियाज खान ने किया ओवैसी का समर्थन

 मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी और नॉवेल राइटर नियाज खान ने असदुद्दीन ओवैसी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भारत सेकुलर देश है। यहां हिजाब वाली देशभक्त मुस्लिम प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकती? IAS नियाज खान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा और सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

प्रिंसिपल ने हाईकोर्ट को बताया नपुंसक

मध्य प्रदेश के आईएएस संतोष वर्मा के ब्राह्मणों को लेकर दिए विवादित बयान का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इस बीच कटनी के ढीमरखेड़ा में शासकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल के एक पोस्ट से बवाल मच गया। प्राचार्य ने न सिर्फ ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, बल्कि हाईकोर्ट को भी नपुंसक बता दिया। जिसके बाद पूरा मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।यहां पढ़ें पूरी खबर

खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के बोट क्लब में वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि आधुनिक संसाधनों के बल पर बहुत खूबसूरत शुरुआत हुई है। राजा भोज के ताल में जोरदार शुरुआत है। आगाज ऐसा है अंजाम क्या होगा, यह आयोजन एहसास कराएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

लाइव स्ट्रीमिंग के दुरुपयोग पर एमपी हाईकोर्ट सख्त

लाइव स्ट्रीमिंग के दुरुपयोग पर एमपी हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। यूट्यूब और इंस्टाग्राम को आपत्तिजनक यूआरएल हटाने के निर्देश दिए हैं। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डबल बेंच ने सख्त आदेश दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

दोस्त की मां से फ्रेंड ने किया दुष्कर्म 

मध्य प्रदेश के सागर से बेहद शर्मनाक और संवेदनशील मामला सामने आया है, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की मां के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जबकि पीड़िता को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना मोतीनगर क्षेत्र की है। यहां पढ़ें पूरी खबर 

दिग्विजय सिंह का राज्यसभा नहीं जाने का ऐलान

कांग्रेस के दलित एजेंडे और एससी/एसटी को मुख्यमंत्री बनाने वाले बयान पर पूरे प्रदेश में मचे सियासी बवाल के बाद दिग्विजय सिंह ने यू-टर्न ले लिया है। मध्यप्रदेश में आगामी राज्यसभा सदस्य को लेकर दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

गौ मांस को भैंस का मीट बताने वाले डॉक्टर गौर सस्पेंड

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम के स्लॉटर हाउस में गौमांस को भैंस का मांस बताने मामले में बवाल जारी है। मामले को लेकर जहां हिंदू संगठन सड़क पर उतरा है वहीं प्रशासन ने नगर निगम के डॉक्टर बेनी प्रसाद गोर को निलंबित कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

डेढ़ साल के बच्चे को कार में लॉक कर शॉपिंग कर रहे थे माता-पिता

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के फव्वारा चौक पर सोमवार शाम एक डेढ़ साल का बच्चा गंभीर स्थिति में फंसा मिला।  मासूम के माता-पिता शॉपिंग में व्यस्त थे और कार वहीं खड़ी छोड़ आए थे। दंपति के कार की चाबी गाड़ी के अंदर ही रह गई थी, जिससे  कार लॉक हो गई। कुछ ही समय में भीड़ जमा हो गई और कार के भीतर अकेला बैठा मासूम जोर-जोर से रोने लगा, जिससे लोगों को उसकी खतरनाक स्थिति का अंदाजा हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर

मोहन सरकार का बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश की डॉ मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं। ग्वालियर और उज्जैन वाहन मेले में 50 फीसदी की रियायत दी गई है। सहारनपुर तहसील की सिंचाई परियोजना के लिए 600 करोड़ रुपये स्वीकृत किए है। सुल्तानपुर सिंचाई परियोजना की मंजूरी मिली है। 5 हजार करोड़ का बजट अमृत योजना के लिए दिया गया है। इसके अलावा शिक्षकों के लिए भी अहम निर्णय लिया गया हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

पति से गुजारा भत्ता पाने पत्नी ने बनवाया फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पति से नाता तोड़कर मायके चली गई पत्नी ने फर्जीवाड़ा कर विवाह का पंजीयन प्रमाण पत्र बनवा लिया। लेकिन उसकी यह करतूत काम नहीं आई। इस फर्जीवाड़े का पता चलने पर पति ने पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत की। जब पुलिस ने इसकी जांच की तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पत्नी ने पति से भरण पोषण लेने के लिए यहां फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कराया था। वहीं पुलिस ने पति की शिकायत पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H