अनमोल मिश्रा, सतना। साइबर ठग अब लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। कभी सीबीआई अफसर बनकर मनी लॉन्ड्रिंग तो कभी परिवार के सदस्य पर कार्रवाई का डर दिखाकर लूट रहे हैं। इसी से जुड़ा सनसनी मामला सतना से सामने आया है, जहां बदमाश ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों के खाते से पैसे पार कर दिए।
जालसाज ने कहा, ‘हैलो….मैं महिला बाल विकास विभाग से प्रेम नारायण यादव बोल रहा हूं, आप शिवम साहू बोल रहें हैं। आपका जो खाता रजिस्टर्ड है, उसमें पीएम मातृ वंदना योजना के तहत जो राशि डालनी है वह फेल बता रही है, इसलिए दूसरा खाता नंबर बताइए।’ इतना कहते ही फोन-पे में लिंक का अलर्ट आया और ओटीपी शेयर करते ही अलग-अलग कर 28 हजार की रकम पार हो गई। पहले 10, दूसरे में 5, तीसरे में 5 और चौथे में 8 हजार की राशि खाते से निकाल ली गई। इसके अलावा रविवार को दूसरे हितग्राही बंटी साहू के पास फोन आया और उनके खाते से भी 10 हजार रुपए की राशि खाते से उड़ गई। दो दिन में दो केस सामने आने के बाद हडक़ंप मच गया है।
हालांकि इसकी शिकायत शिवम साहू ने सायबर सेल में दर्ज करवाई है। सायबर ठगी का शिकार हुए शिवम साहू ने बताया कि उनके पास 9241891189 नंबर से फोन आया था, उसके बाद उसके खाते से पैसे पार हो गए। वहीं महिला बाल विकास अधिकारी ने कहा कि किसी भी हितग्राही को भटकने की आवश्यकता नहीं है, वह राशि भारत सरकार खुद से खाते में देती है। विभाग में प्रेम नारायण यादव नाम का कोई कर्मचारी नहीं है। यदि ऐसे कृत्य कोई कर रहा है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


