कांकेर। जिले के आदिवासी अंचल भानुप्रतापपुर के पास केवटी स्थित एसएसबी की 33वीं बटालियन में तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों और अधिकारियों ने लोहड़ी पर्व पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सुरक्षा शिविरों में पारंपरिक ढंग से अलाव जलाया गया और लोहड़ी की खुशियां साझा की गईं।

कार्यक्रम के दौरान जवानों और अधिकारियों ने एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाइयां दीं, पारंपरिक गीतों के साथ पर्व की रौनक बढ़ाई और आपसी भाईचारे व सौहार्द का संदेश दिया। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद जवानों ने अपने सांस्कृतिक त्योहार को पूरे उल्लास के साथ मनाया।

लोहड़ी आयोजन की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें SSB के अधिकारी नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं। जवानों का उत्साह और सामूहिक सहभागिता साफ़ झलकती है। यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ाव को दर्शाता है, बल्कि बल के जवानों के मनोबल और एकता को भी मजबूत करता है।