Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (13 जनवरी 2026) की खबरों में 2029 तक 50 नए स्कूल बनाने की योजना, सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज का दायरा बढ़ा, दिल्ली के रैन बसेरों की जर्जर स्थिति पर हाईकोर्ट सख्त, दिल्ली में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, राजघाट बनेगा दिल्ली का नया नाइट लाइफ हब प्रमुख रहा।

1. 2029 तक 50 नए स्कूल बनाने की योजना

राजधानी में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दिल्ली सरकार हर साल 10 नए स्कूलों का निर्माण करेगी। सरकार ने वर्ष 2029 तक कुल 50 नए स्कूल बनाने का लक्ष्य तय किया है, जिससे मौजूदा स्कूलों पर छात्रों का अतिरिक्त दबाव कम हो सके। इसके अलावा 75 सीएमश्री स्कूलों के निर्माण की भी योजना है। हालांकि, मौजूदा निर्माण एजेंसियों पर पहले से अधिक कार्यभार होने के कारण इन परियोजनाओं में तेजी नहीं आ पा रही है। इस समस्या के समाधान के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने निर्माण कार्य में सहयोग हेतु 5 पीएसयू कंपनियों को जोड़ने की योजना बनाई है, ताकि स्कूलों का निर्माण समय पर पूरा किया जा सके।

पढ़े पूरी खबर….

2 सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज का दायरा बढ़ा

रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया है कि अधिक से अधिक लोगों तक मुफ्त इलाज की सुविधा पहुंचाने के लिए EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) की सालाना आय सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। राज्य सरकार के अनुसार, इस श्रेणी में आने वाले लोगों को सभी सरकारी अस्पतालों और रियायती दरों पर दी गई सरकारी जमीन पर बने निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार की इन दलीलों को रिकॉर्ड पर ले लिया है।

पढ़े पूरी खबर….

3 दिल्ली के रैन बसेरों की जर्जर स्थिति पर हाईकोर्ट सख्त

दिल्ली इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है, लेकिन सबसे अधिक मुश्किल हालात उन गरीब और मजबूर लोगों के लिए हैं, जिनके पास सिर छुपाने के लिए पक्की जगह नहीं है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वयं संज्ञान लिया और शहर के नाइट शेल्टर यानी रैन बसेरों की जर्जर स्थिति को लेकर सख्त रुख अपनाया है। अदालत ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि इन शेल्टरों की स्थिति तुरंत सुधारें ताकि ठंड में कोई भी व्यक्ति जोखिम में न रहे।

पढ़े पूरी खबर….

4 दिल्ली में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पहुंचे बीजेपी मुख्यालय

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के अंतरराष्ट्रीय विभाग की उप-मंत्री सुन हैयान के नेतृत्व में एक डेलिगेशन ने सोमवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय का दौरा किया। इस बैठक में बीजेपी महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व वाले प्रतिनिधि मंडल ने CPC के साथ पार्टी-टू-पार्टी संचार को और मजबूत करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक का उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय संवाद और सहयोग को बढ़ाना बताया गया।

पढ़े पूरी खबर….

5 राजघाट बनेगा दिल्ली का नया नाइट लाइफ हब

दिल्ली सरकार यमुना किनारे स्थित राजघाट पावर प्लांट के इलाके को नाइट लाइफ जोन के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। सरकार का कहना है कि इस क्षेत्र में फूड हब, नाइट मार्केट, सांस्कृतिक शो और घूमने-फिरने की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। योजना सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं होगी, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण, युवाओं के लिए सीखने के अवसर और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र भी बनेगी। दिल्ली सरकार ने यह भी प्रस्ताव रखा है कि नाइट लाइफ जोन तक पहुंचने के लिए स्पेशल बस सेवा और नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर देर रात तक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली-NCR में 100 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश: दिल्ली-NCR पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए की गई बड़ी ठगी का खुलासा किया है। आरोप है कि ठग लग्जरी लाइफस्टाइल, महंगी कारें और भव्य सेमिनार का दिखावा कर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। सेमिनारों में ब्रांडेड कपड़े, महंगी टी-शर्ट और बड़े मंच के जरिए यह जताने की कोशिश की जाती थी कि यह कोई विश्वसनीय और बड़ी कंपनी है। लोग जल्दी अमीर बनने के सपने दिखाकर ठगों का भरोसा हासिल किया जाता था। (पढ़े पूरी खबर)

सागर धनखड़ हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार(Sushil Kumar) ने सागर धनखड़ हत्याकांड(Sagar Dhankhar murder case) मामले में नियमित जमानत के लिए एक नई याचिका दाखिल की है। याचिका में बदले हुए हालातों का हवाला देते हुए कहा गया है कि रोहिणी कोर्ट में सभी अहम गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। ऐसे में अब सबूतों से छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित किए जाने की कोई आशंका नहीं है। सुशील कुमार की ओर से रोहिणी की अदालत में नियमित जमानत की मांग की गई है। (पढ़े पूरी खबर)

डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट: दिल्ली में डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला पूर्वी दिल्ली के ओल्ड कोंडली इलाके का है, जहां एक क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के स्टोर में काम करने वाले 18 वर्षीय डिलीवरी ब्वॉय को स्टोर के मालिक ने कथित तौर पर बंधक बनाकर पीटा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मालिक उस समय भड़क गया जब डिलीवरी ब्वॉय ने कथित तौर पर स्टोर में रखी एक परफ्यूम की बोतल इस्तेमाल कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। (पढ़े पूरी खबर)

Delhi Airport Alert: सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से हो रही परेशानियां अभी खत्म भी नहीं हुई थीं कि अब दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। गणतंत्र दिवस के सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए 21 जनवरी से दिल्ली के ऊपर एयरस्पेस बंद किया जाएगा, जिसके चलते यात्रियों को अगले छह दिनों तक उड़ानों में देरी और रद्द होने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। (पढ़े पूरी खबर)

बीजेपी-AAP पोस्टर वॉर:  दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर लगे कथित बेअदबी के आरोपों के बाद से राजधानी की राजनीति में तीखी हलचल देखने को मिल रही है। मामला 6 जनवरी का बताया जा रहा है, जब गुरु तेग बहादुर से जुड़ी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हुआ। इसके बाद से आतिशी न तो विधानसभा में नजर आई हैं और न ही उन्होंने मीडिया के सामने कोई बयान दिया है। इसी मुद्दे पर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली पुलिस का मेगा एक्शन: दिल्ली पुलिस ने संगठित अपराध और गैंगस्टर्स के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाते हुए ऑपरेशन गैंग बस्ट को अंजाम दिया. यह अभियान 48 घंटे तक लगातार चला, जिसमें कई राज्यों में एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इस मेगा ऑपरेशन के दौरान दिल्ली पुलिस ने 280 गैंगस्टर्स सहित कुल 854 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराध की दुनिया में हड़कंप मच गया है. (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक