UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जिलों में घने कोहरे का कहर अब भी जारी है। वहीं दूसरी ओर खिली धूप ने कुछ जगहों से लोगों को ठंड से राहत भी दी है। मौसम विभाग ने इसी बीच जनवरी महीने में भारी लेकर अपडेट दिया है। जिसके मुताबिक 18 और 19 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कई शहरों में हल्की बारिश भी हो सकता है।

सुबह सवेरा घने कोहरे का कहर

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की माने तो आज पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी के कई जिलों में सुबह सवेरे घना कोहरा देखने को मिलेगा। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रदेश के 28 जिलों में 100 से 500 मीटर की दृश्यता वाला कोहरा छाया रहेगा। 15 जनवरी (UP Weather Update) को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है। इसके अतिरिक्ति 2 दिनों तक यहां बूंदाबांदी के आसार भी है।

READ MORE: Magh Mela 2026: मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए तैयारी पूरी, 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान

मौसम जानकारों के अनुसार आज मुरादाबाद, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, बहराइच, सहारनपुर, श्रावस्ती, मेरठ, बलरामपुर, बिजनौर, सिद्धार्थनगर, बागपत, महाराजगंज, संभल, कुशीनगर, बदायूं, रामपुर, झांसी, बरेली, ललितपुर, पीलीभीत, महोबा,
शाहजहांपुर, हमीरपुर, लखीमपुर खीरी, (UP Weather Update) बांदा, प्रयागराज और चित्रकुट जिले के आस के पास के इलाके में घना कोहरा नजर आएगा।