दिल्ली में आज 81 नए आयुष्मान आरोग्य केंद्र(Ayushman Arogya Mandir) खोले जाएंगे। इसकी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह(Pankaj Singh) ने दी। उन्होंने बताया कि राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत अब तक 6,91,530 लोगों के आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को जारी 2,65,895 आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और बुजुर्ग मरीजों को बेहतर व सुलभ इलाज मिल पा रहा है।
दिल्ली में 1100 से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू होंगे
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 1100 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किए जाने हैं और इस दिशा में सरकार तेज़ी से काम कर रही है। फिलहाल राजधानी में 238 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में चिकित्सा सेवाएं संचालित की जा रही हैं। बुधवार को 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के उद्घाटन के बाद दिल्ली में इनकी कुल संख्या 319 हो जाएगी। इससे राजधानी की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी और आम लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
गरीबों को मिल रहा फ्री इलाज
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महिलाओं, बुजुर्गों और कम आय वाले परिवारों को मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत अब तक 189 अस्पताल पैनल में शामिल किए जा चुके हैं। इनमें 138 निजी अस्पताल, 41 दिल्ली सरकार के अस्पताल और 10 केंद्र सरकार के अस्पताल शामिल हैं। इससे लाभार्थियों को सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल रहा है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली सरकार के हर घर के पास मुफ्त, सुलभ और सम्मानजनक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के मिशन का एक अहम हिस्सा हैं। यह पहल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के राष्ट्रीय विजन के तहत लागू की जा रही है।
दिल्ली के हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में डॉक्टरों की उपलब्धता, कंसल्टेशन, जरूरी दवाएं और डायग्नोस्टिक टेस्ट की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही डायबिटीज, हाइपरटेंशन और कैंसर की स्क्रीनिंग, मां-बच्चे की स्वास्थ्य सेवाएं, मुफ्त टीकाकरण, ग्रोथ मॉनिटरिंग, लाइफस्टाइल काउंसलिंग, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, योग और पोषण संबंधी मार्गदर्शन जैसी कई सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। सरकार का कहना है कि इन सेवाओं से दिल्ली के बड़े अस्पतालों पर दबाव काफी हद तक कम हुआ है, जिससे महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और कम आय वाले परिवारों को समय पर गुणवत्तापूर्ण और मुफ्त इलाज सुनिश्चित हो पा रहा है।
आयुष्मान भारत योजना
स्टेट हेल्थ एजेंसी दिल्ली की देखरेख में संचालित आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 36,31,07,621 रुपये के क्लेम सेटल किए जा चुके हैं। इससे हजारों परिवारों को बड़ी आर्थिक सुरक्षा मिली है और इलाज पर होने वाला जेब से खर्च काफी कम हुआ है। इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली के प्रत्येक नागरिक तक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के तरीके को तेजी से बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये केंद्र यह सुनिश्चित करते हैं कि इलाज, जरूरी दवाएं और मेडिकल जांच पूरी तरह मुफ्त और लोगों को घर के पास ही उपलब्ध हों।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


