दुर्ग। भिलाई के नेशनल हाईवे में एक ट्रेलर की ठोकर से एक आयल टैंकर बीच सड़क पर लीक हो गया. जिसकी वजह से सड़क पर पूरा यह केमिकल वाला आयल फैल गया. इस आयल के फैलने से सड़क पर गाड़ियां फिसलने लगी और फिर लंबा जाम लग गया.
घटना की खबर मिलते ही सीएसपी छावनी प्रशांत पैंकरा खुर्सीपार थाना और जामुल थाना प्रभारी के साथ वहां पहुंचे और ट्रैफिक पुलिस की टीम को वहां बुलाया. इधर अग्निशमन विभाग से तीन गाड़ियां वहां पहुंची. जिसके बाद पहले टैंकर को किनारे किया गया, ताकि उसमें लीक हो रहा तेल सड़क पर और ना फैले. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने केमिकल डालकर सड़क पर फैला तेल साफ किया. ट्रैफिक पुलिस की टीम ने घंटेभर की कड़ी मशक्कत करने के बाद यातायात को सामान्य करवाया.

अनियंत्रित कार के गढ्ढे में गिरने से एक सवार की मौत, तीन घायल
दुर्ग। अनियंत्रित कार के सड़क किनारे गढ्ढे में गिरने से एक सवार की मौत हो गई. घटना भिलाई के जामुल बोगदा पुल के आगे देर रात 2.30 बजे की है.
जानकारी के अनुसार, कार में सवार चार युवक जामुल से भिलाई की ओर आ रहे थे. इस दौरान चालक के कार से नियंत्रण खोने की वजह से सड़क किराने गड्ढे में जा गिरी. इस दुर्घटना में पांच रास्ता सुपेला निवासी 26 वर्षीय प्रवीण कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं अन्य नशे में धुत तीनों युवकों को गंभीर चोट आई है, जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भागे बदमाश
भिलाईनगर। पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि उत्तर वसुन्धरा नगर निवासी पी. कुमारी वर्मा 12 जनवरी को अपनी पोती कशिश को लाने के लिए पैदल श्याम नगर मोन्टाना स्कूल जा रही थी कि स्कूल की पहली गली मोड़ के पास दोपहर 12.20 बजे पीछे से अज्ञात मोटर साइकिल में दो लड़के आये और मोटर साइकिल के पीछे बैठा लड़का गाड़ी से उतरकर प्रार्थिया के गले में पहने सोने के चेन वजनी करीब 23.35 ग्राम को छीनकर भाग गए.
डाकघर में अब डिजिटल भुगतान की सुविधा
भिलाईनगर। डिजिटल क्रांति के तहत अब डाकघर में क्यूआर क्यूआर कोड से स्कैन एवं पोस मशीन से भुगतान करने की सुविधा प्रारंभ हो चुकी है. यह पूरे छत्तीसगढ़ परिमंडल के सभी विभागीय डाकघर में प्रारंभ हो चुकी है. वर्तमान में स्पीड पोस्ट पार्सल एवं अन्य भुगतान हेतु यह सुविधा उपलब्ध है. ग्राहक अपने स्मार्टफोन / डेबिट / क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके डाक सेवाओं की फीस का भुगतान कर सकते हैं.
1820 वाहनों की नीलामी से मिले 77 लाख
भिलाईनगर। जिले के थानों में वर्षों से लावारिस पड़े 2069 वाहनों में से 1820 की नीलामी की गई. नीलामी से शासन के खजाने में 77 लाख रुपए की रकम जमा हुई है. वहीं अब तक 581 वाहन सुपुदर्नामा पर दिये जा चुके हैं और शेष बचे वाहनों के नीलामी के लिए कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस दुर्ग द्वारा वर्षों से थानों में लावारिस पड़े वाहनों के निराकरण / नीलामी के लिए नियमानुसार सूक्ष्मता से प्रक्रिया का पालन किया गया. प्रारंभ में लावारिस पड़े वाहनों की इंवेन्ट्री बनवाई गई. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग से वाहनों की जानकारी प्राप्त की गई.
वाहनों के रजिस्ट्रेशन नम्बर, इंजन नम्बर, चेचिस नम्बर के आधार पर वाहन मालिकों को संबंधित थानों से नोटिस जारी किया गया वाहनों के वाहन मालिक द्वारा मूल दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने पर उन्हें वाहन सौंपा गया एवं शेष वाहनों को 28 पुलिस एक्ट में जब्तकर 28 पुलिस एक्ट का इश्तगासा अनुविभागीय दण्डाधिकारी न्यायालय में पेश कर ईश्तहार जारी कराकर दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए.
दावा-आपत्ति में प्राप्त वैध दावा वाले वाहनों को वाहन मालिकों को सुपूर्द किया गया. शेष वाहनों को लावारिश घोषित कर वाहनों के आफसेट मूल्य तय किये जाने के लिए नियमानुसार समिति का गठन किया. समिति द्वारा तय किए गए आफसेट मूल्य के उपरांत एमएसटीसी वेबसाईट में वाहनों को नीलामी के लिए रजिस्टर्ड किया गया.
राठौर ने बताया कि जिले के प्रत्येक थानों में पड़े लावारिस एवं लादावा वाहनों को थाना जामुल स्थित यार्ड में पहुंचाया गया. सम्पूर्ण प्रक्रिया उपरांत कुल 1820 दुपहिया, चार प्रक्रिया पूर्ण कर नीलामी से प्राप्त राशि 76,88,648 रूपए शासकीय कोष में जमा किया गया है. नीलाम किए गए 1820 वाहनों में से अब तक 581 वाहने सुपुदर्नामा पर दिया जा चुका है. कुछ वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शेष है. आफसेट मूल्य तय होने के उपरांत नीलामी के लिए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन स्थगित
भिलाईनगर। जिला साहू संघ भिलाई द्वारा आगामी 25 जनवरी को आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है. यह कार्यक्रम आने वाले सत्र में नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा. यह निर्णय जिला साहू संघ द्वारा 11 जनवरी की बैठक में लिया गया, जिसमें भिलाई जिला के अंतर्गत आने वाले चारो तहसील अध्यक्ष, जिला साहू संघ भिलाई के वतर्मान एवं पूर्व पदाधिकारी और समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
21427 बच्चे दे रहे दसवीं-बारहवीं प्री बोर्ड परीक्षा
दुर्ग। सीजी 10वीं-12वीं प्री बोर्ड की परीक्षाएं जिले के 189 स्कूलों में चल रही है. इन परीक्षाओं में कुल 21417 शामिल हुए हैं. इनमें बारहवीं कक्षा के 9967 तथा दसवीं के 11460 विद्यार्थी है. जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा प्री बोर्ड परीक्षाओं का लगातार आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने जेआरडी, आदर्श कन्या, रूआबांधा, दीपक नगर, जेवरा सिरसा मेड़ेसरा, धमधा सहित अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया. वहीं परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समीप के अन्य स्कूलों के शिक्षकों द्वारा किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
प्री बोर्ड की परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि परीक्षा पर्व सभी विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञ द्वारा तैयार प्रश्न बैंक उपलब्ध कराए गए है. विगत 5 वर्षों के बोर्ड के प्रश्न पत्रों को भी हल कराया गया है. विद्यार्थियों में परीक्षा को
लेकर व्यापक उत्साह है. परीक्षा में अच्छी उपस्थिति हैं. वहीं दूसरी ओर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में परीक्षाओं का लेखा-जोखा दर्ज करने प्रगति पत्रक नहीं है.
नदी में कूदी युवती को गोताखोरों ने बचाया
दुर्ग। आत्महत्या करने के उद्देश्य से नदी में छलांग लगाने वाली युवती की जान गोताखोरों ने बचा ली. जानकारी मिलने पर पुल गांव पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को थाना लाकर पूछताछ की एवं उसे परिजनों के सुपुर्द किया. जानकारी के मुताबिक युवती भिलाई की रहने वाली है और वह डिप्रेशन में थी. जान देने की नीयत से उसने शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी थी. इस दौरान वहां पर मौजूद मछुआरे कैलाश ढीमर एवं श्याम ढीमर ने उसे बचा लिया और सही सलामत पुलिस के सुपुर्द किया था.
किसानों को जारी चेक का नहीं हो पा रहा आहरण
दुर्ग। पावर ग्रिड द्वारा टावर लाइन प्रभावित किसानों को मुआवजा की जारी चेक का आहरण नहीं हो पा रहा है. तीन से ज्यादा लोगों के नाम चेक जारी करने की वजह से बैंक वाले इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. अब चेक का आहरण नहीं होने से परेशान किसान शासकीय कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं. इनमें अनेक किसानों ने कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपकर इसका समाधान करने मांग की है.
ग्राम गनियारी निवासी गोरेलाल साहू ने बताया उनके खेत में पावर ग्रिड कंपनी का टावर लगा है, जिसका जारी चेक में 7 लोगों का नाम हैं जिसकी वजह से बैंक नहीं ले रहा है. बैंक वालों का कहना 3 से ज्यादा लोगों के नाम पर खाता नहीं खोला जा सकता उन्हें जारी चेक 15 जनवरी को कालातीत हो जाएगा. ऐसे में उन्हें मिलने वाली मुआवजा राशि नहीं मिल पाएगी. उनके ग्राम में ऐसे दर्जन भर किसान है जिन्हें इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
इसी प्रकार गनियारी के ही चुरामन लाल ने बताया कि उन्हें मिले चेक में मंथीर, बुधियारिन, मीना, कुमारी एवं उनके सहित 5 लोगों का नाम है जिसके कारण बैंक में खाता नहीं खुल रहा है. उनका कहना है किसी एक के नाम से चेक जारी की जाए ताकि उन्हें राशि आहरण में दिक्कत न हो. वहीं राकेश यादव ने चेक में 4 लोगों के नाम नाम होने के कारण राशि आहरण करने में परेशानी होने की बात कहते हुए किसी एक के नाम जारी करने मांग की है. घनश्याम साहू, गणेश राम आदि ने की जारी चेक के आहरण में आ रही समस्या का समाधान करने जिला प्रशासन के समक्ष गुहार लगाई है.
मामूली बात पर दो परिवारों के बीच मारपीट
दुर्ग। आपसी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट हो गई. दोनों ही पक्ष ने उतई थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, प्रार्थिया इंद्रावती कोसरे ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह खाना बनाने का काम करती है. 12 जनवरी की रात को 10.30 बजे वह घर में थी. उसके जेठ बेटा दिनेश कोसरे उसके घर के बाजू में ही घर में रहता है. दिनेश कोसरे अपनी पत्नी वनिता कोसरे के साथ आपस में घरेलू बातों को लेकर वाद विवाद कर रहा था.
उसी समय दिनेश कोसरे मेरे घर के पास आकर हम लोगों को गाली गलौज करने लगा. इस पर प्रार्थिया, उसके बेटे राकेश राजेश व बेटी हेमलता के साथ बाहर निकलकर उसे गाली देने से मना किया तो आरोपी दिनेश अपने दोस्त राम प्रसाद व अन्य लोगों को बुलाकर उसके घर के पास आया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपियों ने हाथ में रखे डंडे से मारपीट किए. इससे प्रार्थिया, उसकी बेटी-बेटे को चोटें आई.
सर्विस लेन, ओवरब्रिज एवं ब्लैक स्पॉट सुधार पर हुआ मंथन
भिलाईनगर। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में यातायात सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा विषय पर पुलिस विभाग एवं लोक निर्माण विभाग / एनएचएआई के मध्य परिचर्चा आयोजित की गई.
बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए अनेक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की. इसमें सर्विस लेन एवं मेन लेन के बीच दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए क्रैश बैरियर निर्माण पर विचार-विमर्श किया गया. वाहन चालकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट उपयोग के लिए प्रेरित करने के लिए उपयुक्त स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाए जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए.
सड़क मरम्मत कार्य के दौरान नेहरू नगर चौक को अस्थायी रूप से बंद किए जाने के संबंध में आवश्यक समन्वय पर चर्चा की गई. ओवरब्रिज से उतरते समय जंक्शन को स्पष्ट दर्शाने के लिए लाल रंग का पेंट किए जाने पर सहमति बनी. वहीं कोसा नाला के पास स्थित मिडिल कट को बंद कर यातायात को सुरक्षित बनाए जाने पर विचार किया गया.
सिरसा गेट, अग्रवाल, रॉयल खालसा एवं खुर्सीपार क्षेत्र में कंक्रीट परिचर्चा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय ब्लॉक लगाए जाने पर चर्चा की गई, जिससे भारी वाहन सर्विस लेन में प्रवेश न कर सकें. नेहरू नगर से सुपेला तक फ्लाईओवर निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजे जाने की जानकारी दी गई. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा, कायर्पालन अभियंता गोविंद अहिरवार, एसडीओ राष्ट्रीय राजमार्ग आर. डी. बनजीर, उप अभियंता जयंत वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


