कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा के आगामी बजट सत्र को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के अनुसार इस बार विधानसभा का बजट सत्र फरवरी महीने में ही शुरू होकर फरवरी में ही समाप्त हो जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत बजट सत्र की शुरुआत 2 फरवरी से होगी, जो 27 फरवरी तक चलेगा। इस तरह यह सत्र कुल 19 दिनों का होगा।

मार्च तक नहीं खिंचेगा बजट सत्र

आमतौर पर बिहार विधानसभा का बजट सत्र मार्च महीने तक चलता रहा है, लेकिन इस बार सरकार ने इसे अपेक्षाकृत छोटा रखने का फैसला किया है। खास बात यह है कि पूरा बजट सत्र फरवरी के भीतर ही संपन्न हो जाएगा, जो अपने आप में एक अहम बदलाव माना जा रहा है।

नई सरकार का पहला बजट

बिहार चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद एनडीए सरकार वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट सदन में पेश करेगी। यह बजट नई सरकार का पहला बजट होगा, इसलिए इसे काफी अहम माना जा रहा है।

विकास योजनाओं और अहम विधेयकों पर होगी चर्चा

बजट सत्र के दौरान राज्य की आर्थिक स्थिति, विकास योजनाओं, नई घोषणाओं और पुरानी योजनाओं की समीक्षा पर व्यापक चर्चा होगी। माना जा रहा है कि भले ही सत्र छोटा हो, लेकिन सरकार कई अहम विधेयक और प्रस्ताव सदन में पेश कर सकती है।