कुंदन कुमार/पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की जा रही सक्षमता परीक्षा के अंतिम चरण की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस चरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी निर्धारित की गई है। यह परीक्षा जनवरी माह के अंत तक आयोजित की जाएगी, जबकि इसका परिणाम फरवरी में जारी कर दिया जाएगा।

फरवरी में आएगा रिजल्ट

बिहार बोर्ड ने साफ कर दिया है कि यह नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा का अंतिम अवसर है। इसके बाद किसी भी शिक्षक को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। सक्षमता परीक्षा पास करना राज्यकर्मी बनने के लिए अनिवार्य है।

अब तक 2.46 लाख शिक्षक हुए सफल

आंकड़ों के अनुसार, कुल 3 लाख 46 हजार नियोजित शिक्षकों में से अब तक 3 लाख 19 हजार शिक्षक परीक्षा में शामिल हो चुके हैं। इनमें से 2 लाख 46 हजार 786 शिक्षक सफल घोषित किए गए हैं।

बोर्ड अध्यक्ष का बयान

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जो शिक्षक अब तक किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे सके या उत्तीर्ण नहीं हो पाए, वे इस अंतिम चरण में आवेदन कर सकते हैं।

असफल शिक्षकों को लेकर निर्णय बाकी

जो नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे, उन्हें सरकारी विद्यालयों में रखा जाएगा या नहीं, इस पर सरकार का निर्णय अभी लंबित है। हालांकि बोर्ड ने आवेदन का अंतिम अवसर 24 जनवरी तक दे दिया है।