Bilaspur News Update : बिलासपुर. तारबाहर थाना क्षेत्र में देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तारबाहर पुलिस को आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने हाथ में थैला लेकर सिकंस्ट्रक्शन कॉलोनी उर्दू स्कूल ग्राउंड के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा है. सूचना की तस्दीक करते हुए थाना तारबाहर पुलिस एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई. घेराबंदी के दौरान उक्त व्यक्ति को पकड़कर उसके थैले की तलाशी ली गई. जिसमें 1 नग देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन और 3 ट्रेन टिकट बरामद किया गया. बरामद सामग्री को जब्त कर आरोपी सद्दाम हसन शेख 32 साल निवासी कठुआ केसिया मदरसापारा थाना कठुआ जिला पूर्व वर्धमान पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया है. वही आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है.


कोटा में जिला प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई
कोटा स्थित श्री हरिकिशन फूड्स नामक राइस मिल में मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने आकस्मिक जांच की. इस दौरान संचालक द्वारा उपार्जन केंद्र से 27 हजार क्विंटल धान का उठाव करना पाया गया, लेकिन मिल परिसर में केवल 24 हजार क्विंटल धान ही उपलब्ध पाया गया. धान की रिसायकलिंग की आशंका पर टीम द्वारा तत्काल प्रभाव से मील को सील करने की कार्रवाई करते हुए सात करोड़ का धान भी जब्त कर लिया गया है.
कोटा ब्लॉक अंतर्गत कोटा में संचालित श्री हरिकिशन फूड्स नामक राइस मिल को कटस्म मिलिंग के लिए पंजीकृत किया गया है. कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले की टीम द्वारा उक्त राइस मिल की मंगलवार को आकस्मिक जांच की गई. राइस मिलर द्वारा वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में 27 हजार क्विंटल धान का उठाव किया गया है. जाँच के दौरान टीम के द्वारा भौतिक सत्यापन करने पर 24 हजार 109.20 क्विंटल धान ही उपलब्ध होना पाया गया. इस प्रकार मिलर द्वारा समिति से उठाव किए गए 2 हजार 890.80 क्विंटल धान मिल परिसर में उपलब्ध नहीं होना पाया गया.
मिल संचालक रितेश अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल का उपरोक्त कृत्य छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन है. उपरोक्तानुसार अनियमितता पाए जाने एवं धान की रिसायकलिंग की आशंका के मद्देनजर धान के स्टॉक 24 हजार 109.2 क्विंटल धान को जब्त किया गया है, तथा राइस मिल श्री हरिकिशन फूड्स को सील कर दिया गया है. जब्त शुदा धान की कुल कीमत सात करोड़ सैतालिस लाख सैतीस हजार नौ सौ रुपए बताई गई है.
कार्रवाई जारी रहेगी
खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर ने बताया कि उपार्जन केंद्र से धान का उठाव अधिक होने, लेकिन मिल परिसर में करीब 29 सौ क्विंटल मात्रा कम पाए जाने के बाद धान के रिसाइकलिंग की आशंका पर कोटा के राईस मिल को सील करने की कार्रवाई की गई है. इस दौरान करीब साढ़े सात करोड़ मूल्य का धान भी जब्त किया गया है. आकस्मिक जांच की यह कार्रवाई फिलहाल सतत जारी रहेगी.
पालतू कुत्ते के काटने से दो बच्चे जख्मी
बिलासपुर जिले में जहां आवारा कुत्तों के काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, वहीं अब पालतू कुत्ते भी आम लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें पालतू कुत्ते के काटने से दो बच्चे जख्मी हो गए. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते की मालकिन के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.
दरअसल कोतवाली क्षेत्र के कतियापारा दुर्गा चौक के पास बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. गेंद पड़ोसी के घर के पास चली गई, जिसे लेने गए बच्चों पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. स्लोक देवांगन व आलोक देवांगन के पैरों में गंभीर चोट आई और खून निकल आया. जब परिजनों ने इलाज के लिए इंजेक्शन लगाने की बात कही तो कुत्ते की मालकिन सुनीता गढ़वाल ने गाली-गलौज शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में प्रार्थी प्रियंका इंदवा की शिकायत पर कुत्ते की मालकिन पर धारा 291 और 296 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.मामले की जांच की जा रही है.
कोयला व्यापार के नाम पर 68 लाख की ठगी
बिलासपुर. कोल ट्रेडिंग का प्रोपाईटर बताकर 68 लाख की ठगी करने वाले पति-पत्नी सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से ठगी की रकम जब्त नहीं कर पाई है.
सरकण्डा टीआई प्रदीप आर्या ने बताया कि उज्जैन इंदिरा नगर आगर निवासी अरविंद सिंह पवार पिता राजेन्द्र सिंह पावर ने रिपोर्ट लिखाई कि वह गुरूप्रकाश बायो फ्यूल, गुरू एग्रो ब्रिकेट्स एवं प्रकाश लोक बायो फ्यूल के नाम से व्यवसाय करते हैं. मार्च 2025 में इसी सिलसिले में अतिक उर रहमान उर्फ राजा खान उनसे मिलन के लिए सेंट्रल पाइंट होटल बिलासपुर आया और बताया अपने व्यापार के साथ साथ कोयले के व्यवसाय में रकम निवेश करो इससे ज्यादा लाभ मिलेगा. उनके परिचित के सोनम कश्यप एवं नहरू साहू कोयले का बड़े पैमाने पर व्यापार करते हैं. जिससे व्यापारिक लाभ मिलने की आशा में राजा खान के बातों पर विश्वास करते हुए सोनम कश्यप एवं नहरू साहू के साथ मीटिंग फिक्स किया. सोनम कश्यप ने स्वयं को एसएस कोल ट्रेडिंग का प्रोपाइटर बताते हुए कोयला खरीदने के लिए रकम निवेश करना पड़ेगा, उसमें से जितना कोयला बिक्री होगा उसका 5 दिन में मुनाफा प्रति टन 200 500 के हिसाब से मिलना बताया. जिससे उनके बातों पर विश्वास करके अपने फर्म के खाते से एवं नकदी मिलाकर अलग अलग तिथियों में 67 लाख 97 हजार, 374 रुपए दे दिया. रकम वापस मांगने पर तीनों टाल मटोल करने लगे.
पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 318, 4, 3, 5 के जुर्म दर्ज कर आरोपी नहरू उर्फ नहेरू साहू पिता भीष्म साहू 37 साल शांतिनगर बहरामुड़ा तिफरा हालमुकाम रामकृष्ण नगर मोपका, उसकी पत्नी सोनम कश्यप, आतिक उर रहमान उर्फ राजा खान पिता मो. रफीक 37 साल राजस्व कालोनी निवासी को गिरफ्तार कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


