Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. कई इलाकों में तापमान जमाव बिंदु के आसपास पहुंच गया है. इसी बीच मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन मौसम को लेकर मौसम विभाग ने नया पूर्वानुमान जारी किया है. इसके तहत प्रदेश के 7 जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया गया है.


मौसम विभाग के अनुसार चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर और अलवर जिलों में मकर संक्रांति के दिन शीतलहर का असर बना रह सकता है. लोगों को सुबह और रात के समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
15 जनवरी से बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 15 जनवरी से प्रदेश के मौसम में आंशिक बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है, वहीं दिन के तापमान में भी 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा हो सकता है. इससे सुबह-शाम की कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
करौली में दर्ज हुआ सबसे कम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. कुछ इलाकों में शीतलहर का असर देखा गया, जबकि पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा. प्रदेश में अधिकतम तापमान पाली (AWS) में 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान करौली (AWS) में 2.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
मंगलवार को 10 शहरों में भी येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी 10 शहरों में तेज ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें अलवर, भरतपुर, डीग, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शामिल हैं. विभाग की ओर से ठंड से बचाव और फसलों की सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके आधार पर जिला कलेक्टर अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक निर्णय लेंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


