बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आवारा कुत्ते के आतंक से इलाके में हड़कंप मच गया है। एक ही दिन में आवारा कुत्तों ने दो गांवों के 10 लोगों को काटकर घायल किया है। इनमें नारागांव के 8 और नर्रा गांव के 2 लोग शामिल हैं। कुत्ते के हमले में बच्चे भी घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है।

डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद गांवों में दहशत का माहौल है। एहतियात के तौर पर गांव में मुनादी कराकर लोगों को आवारा कुत्तों से दूर रहने और बच्चों को अकेले बाहर न भेजने की अपील की गई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्ते को पकड़ने और स्थायी समाधान की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में और भी बड़ी घटना हो सकती है।