अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सैदपुर–चंदौली मार्ग पर गुरेरा गांव के समीप उस समय हुआ, जब वृद्ध सड़क किनारे टहल रहे थे। मृतक की पहचान शिवमूरत (65 वर्ष) के रूप में हुई है।

कार समेत चालक को कब्जे में ले लिया

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का शीशा भी टूट गया और वृद्ध ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बलुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने कार समेत चालक को कब्जे में ले लिया है। कार सवार गाजीपुर के जमानिया से बलुआ के मझिलेपुर जा रहे थे।

READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक, अज्ञात वाहन ने दो युवकों को रौंदा, एक की मौत

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगी।