राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक शुरू हो गई है। दरअसल, इस साल (अप्रैल से जून में) एमपी की तीन सीटें खाली हो रही है। इनमें बीजेपी के खाते की दो सीटें और कांग्रेस की एक सीट है। राज्यसभा में जाने के लिए दावेदारी और बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका हैं। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि एमपी से कौन तीन नेता राज्यसभा जाएंगे..?

अप्रैल-जून माह में मध्य प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो जाएंगी। इसके बाद राज्यसभा सांसद के लिए चुनाव होगा। इसके लिए दावेदारी और भाग-दौड़ शुरू हो गई है। एमपी में विधायकों की संख्या को देखते हुए बीजेपी के खाते में दो और कांग्रेस को एक सीट मिलेगी। बीजेपी के सुमेर सिंह सोलंकी और केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। बताया जा रहा है कि जॉर्ज कुरियन को दोबारा मौका मिल सकता है। जबकि सुमेर सोलंकी पर सस्पेंस है, उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजा जाएगा या उनकी जगह बीजेपी किसी नए चेहरे को मौका देगी।

ये भी पढ़ें: सियासतः MP कांग्रेस में शुरू हुई राज्यसभा की लड़ाई, एससी विभाग के अध्यक्ष ने दिग्विजय को लिखा पत्र- खाली हो रही सीट पर दलित वर्ग के व्यक्ति को भेजा जाए

बीजेपी में राज्यसभा के दावेदार

भारतीय जनता पार्टी में राज्यसभा के लिए कई दावेदार हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त विनोद गोटिया, पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया, कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व मंत्री रामनिवास रावत, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस रेस में शामिल है। वहीं बीजेपी में युवा चेहरे को भी मौका मिल सकता है। बताया जा रहा है कि भाजपा साधु-संत पर भी दांव खेल सकती है।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने लिया यू-टर्नः बोले- मैं राज्यसभा नहीं जाऊंगा, मध्यप्रदेश में अप्रैल में खाली हो रही यह सीट

कांग्रेस के दावेदार

वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की सीट भी खाली हो रही है। इस बीच उन्होंने ऐलान भी किया है कि वे अपनी राज्यसभा सीट खाली कर रहे है। यानी दिग्विजय ने तीसरी बार उच्च सदन जाने से मना कर दिया है। दिग्गी के इस बयान के बाद कांग्रेस में दावेदारी शुरू हो गई है। दौड़ में पूर्व सांसद नकुलनाथ, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, दलित नेता प्रदीप अहिरवार शामिल है। वहीं युवा चेहरे को भी मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: हिजाब वाली प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकती ? MP के IAS ने असदुद्दीन ओवैसी का किया समर्थन, सियासी हलचल तेज

MP में 11 सीट- 8 पर बीजेपी और 3 पर कांग्रेस का कब्जा

आपको बता दें कि एमपी में राज्यसभा की कुल 11 सीटें हैं। इनमें 8 पर भारतीय जनता पार्टी और 3 सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। इस साल मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं। 9 अप्रैल को दिग्विजय सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसके साथ ही बीजेपी सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का भी कार्यकाल इसी दिन पूरा होगा। वहीं जून 2026 में जॉर्ज कुरियन का कार्यकाल पूरा होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H