कोटा/रामगंजमंडी। राजस्थान के रामगंजमंडी क्षेत्र में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीराम कथा एवं गौ माता महोत्सव का आयोजन 23 से 25 जनवरी तक किया जाएगा. यह धार्मिक आयोजन रामगंजमंडी के रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित फतेहपुर में होगा. कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं.

कथा आयोजन को ध्यान में रखते हुए 22 से 25 जनवरी तक दरा घाटी और कोटा-झालावाड़ मार्ग पर यातायात डायवर्ट रहेगा. इस संबंध में मंगलवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को निर्देश
बैठक में मंत्री मदन दिलावर ने विभागवार तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश मेड़तवाल, उपखंड मजिस्ट्रेट चारु समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी
कथा पंडाल, आसपास के परिसर और वाहन पार्किंग क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही पूरे आयोजन स्थल की ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था के तहत कथा स्थल पर अस्थायी पुलिस थाना स्थापित किया जाएगा. आयोजन के दौरान करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
चार दिन रहेगा यातायात डायवर्जन
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक संदीप अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात सुचारू रखने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर चार दिन तक ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.
22 से 25 जनवरी की दोपहर तक 8 लेन मार्ग पर चलने वाले सभी भारी वाहन नीमथुर से झालावाड़ होते हुए बारां के रास्ते कोटा पहुंचेंगे. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कोटा की ओर से आने वाले वाहनों को कोटा से बारां वाया झालावाड़ निकाला जाएगा.
झालावाड़ और कोटा दोनों दिशाओं से राष्ट्रीय राजमार्गों पर अस्थायी साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कथा स्थल तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


