पटना। शहर के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में सोने का बिस्किट दिखाकर महिलाओं से ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। थाना पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से नकली सोने का बिस्किट और कई सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं।

मिठाई महल के पास महिला से की ठगी

अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम फुलवारीशरीफ के मिठाई महल के पास एक महिला को सोने जैसा दिखने वाला बिस्किट दिखाकर उसके जेवरात ठग लिए गए। आरोपी ने महिला को बिस्किट असली सोना बताकर झांसे में लिया और उसके कान व नाक के जेवरात ले लिए।

शोर मचाने पर आरोपी धराया

घटना के बाद महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से सोने की कान की बाली, नाक के जेवर और सोने जैसा दिखने वाला नकली बिस्किट बरामद हुआ।

संगठित गिरोह की आशंका

गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद नौशाद बताया है। पुलिस को आशंका है कि वह किसी संगठित ठग गिरोह का सदस्य है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं तथा अब तक कितनी महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया गया है।