जयपुर। राजस्थान रोडवेज ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा-2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की बसों में 7 दिनों तक निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी. यह सुविधा 15 जनवरी से 22 जनवरी तक लागू रहेगी.

रोडवेज प्रशासन के अनुसार लेवल-1 और लेवल-2 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी इस अवधि में राज्यभर में रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. यह सुविधा परीक्षा से दो दिन पहले और परीक्षा समाप्ति के दो दिन बाद तक दी जा रही है, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो.

17 से 20 जनवरी तक होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी से 20 जनवरी तक किया जाएगा. बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के विभिन्न जिलों से परीक्षा केंद्रों तक आने-जाने को देखते हुए रोडवेज ने यह विशेष व्यवस्था की है.

अभ्यर्थियों को मिलेगी बड़ी राहत

निःशुल्क यात्रा सुविधा से अभ्यर्थियों को आर्थिक राहत मिलने के साथ-साथ परीक्षा के दौरान आवागमन में आसानी होगी. रोडवेज प्रशासन का कहना है कि परीक्षा अवधि के दौरान बसों की उपलब्धता और सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H