अमृतसर। पंजाब में सुबह एक के बाद एक धमकियों का सिलसिला जारी है। पहले लुधियाना-फतेहगढ़ साहिब के कोर्ट को बम उसे उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच और अब खबर सामने आई है कि स्कूलों को भी उड़ने की धमकी मिली है। मोगा के बाद अब अमृतसर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही कहा गया है कि 2 बजे ब्लास्ट किया जाएगा। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।

जानकारी के अनुसार अब अमृतसर के 8 से 10 सरकारी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जंडियाला गुरु के गांव मीरहबानपुरा के सरकारी हाई स्कूल , गांव मीरहबानपुरा के सरकारी हाई स्कूल, श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, स्कूल ऑफ एमीनेंस मॉल रोड, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनावाला, सरकारी हाई स्कूल मीरहबानपुरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झीता कलां, टाहली साहिब समेत 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरी मेल मिली है।

2 बजकर 11 मिनट पर ब्लास्ट की कही बात

आज सुबह सरकारी हाई स्कूल मीरहबानपुरा की ई-मेल आई.डी. पर स्कूल को 2 बजे और 11 मिनट पर बम से उड़ाने की धमकी आई है, जिसमें बम से उड़ाने की कोई तारीख नहीं दी गई है और लिखा है कि स्कूल में राष्ट्रगान का गायन बंद किया जाए और शब्द देह शिवा वर मोहि पढ़ाया जाए।आपको बता दें कि पंजाब में सर्दियों की छुट्टियों के बाद आज पहले दिन स्कूल खुले हैं। स्कूल खुलते ही धमकी भेजी गई है, जिसके बाद से बच्चों के पेरेंट्स और टीचर में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और धमकी भेजने वाले का पता लगा रही है।