शेखपुरा। शहर के बाईपास रोड स्थित रेडक्रॉस भवन के सामने एक बंद मकान में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब 50 हजार रुपये नकद और लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण चोरी कर लिए।

इलाज के लिए बाहर गया था परिवार

घटना का खुलासा मंगलवार देर शाम तब हुआ, जब गृहस्वामिनी बबीता देवी लखीसराय से अपनी 16 वर्षीय बीमार बेटी का इलाज कराकर घर लौटीं। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और बाहर से एक नया ताला लगाया गया है।

घर का सामान बिखरा मिला

अंदर जाने पर सभी कमरों, अलमारियों और बक्सों के ताले टूटे मिले। घर का सामान अस्त-व्यस्त था, जबकि नकद रुपये और सभी सोने के जेवरात गायब थे। हालांकि टीवी, बाइक, बर्तन और कपड़े जैसे अन्य कीमती सामानों को चोरों ने हाथ नहीं लगाया।

मणिपुर में तैनात हैं पति

पीड़िता बबीता देवी ने बताया कि उनके पति मिथिलेश साहनी मणिपुर में बीएसएफ कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। परिवार ने करीब डेढ़ महीने पहले ही शेखपुरा शहर में नया घर बनाकर रहना शुरू किया था।

पुलिस जांच में जुटी

नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि चोरी के बाद बाहर से दूसरा ताला लगाना संदेहास्पद है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।