अनिल मालवीय, इछावर। सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम के पास अज्ञात वाहन और ऑटो में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में 5 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह भोपाल इंदौर मार्ग पर कुबेरेश्वर धाम के नजदीक एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें ऑटो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। ऑटो में सवार लगभग 7 सवारियां घायल हुई है। जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। बताया गया है कि इस सड़क हादसे में ऑटो काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। ऑटो की हालत देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर काफी भीषण थी।

ये भी पढ़े: भोपाल-इंदौर हाईवे पर बड़ा हादसा: भौरी जोड़ के पास 3-4 कारों की आपस में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल, ट्रैफिक हुआ जाम

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस सड़क हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, उनमें नरोत्तम सिंह (35) निवासी अलीगढ़, अनीता देवी (35), रुक्मणि देवी (35) डोरीनगर, प्रिया सिंह (35) निवासी दिल्ली, रूपा मुन्ना लाल (60) निवासी मोहन पूरा, कृष्णा जगपाल (30) निवासी अलीगढ़, शशि राधेश्याम (33) अलीगढ़ है।

ये भी पढ़े: छिंदवाड़ा में मीठे ‘जहर’ का कहर! लावारिस मिठाई खाने वाले एक और व्यक्ति की मौत, अब तक तीन लोगों ने तोड़ा दम

सीहोर जिले में सड़क हादसे पर एक नजर में

सीहोर में साल 2024 में कुल 1172 दुर्घटनाएं हुई थी। जिनमें 1218 लोग घायल और 295 लोगों की मौत हुई थी। वहीं बीते वर्ष 2025 में जिले में कुल 1087 सड़क हादसे हुए। इन घटनाओं में 976 लोग घायल और 287 लोगों ने जान गंवाई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H