CG News : शिवम मिश्रा, रायपुर. कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर भाजपा ने बुधवार को पोस्टर जारी किया, जिस पर छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष किरण सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से कहती आई है कि कांग्रेस को हमेशा से अपराधियों के साथ खड़ा हुआ देखा जाता है. ये छत्तीसगढ़ महतारी का प्रदेश है. इस प्रदेश में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, भ्रष्टाचार और घोटाला करने पर परिणाम तुरंत मिलेगा. कांग्रेस को उनके गलत काम पर कार्रवाई के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा.

उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चलने वाली यह जीरो टॉलरेंस की सरकार है. भाजपा सरकार में किसी भी गलत कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

दिल्ली दौरे पर नितिन नबिन से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष किरण सिंह देव बुधवार को दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौट आए. दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबिन से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया. किरण देव ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी के रूप में उनका मार्गदर्शन समय-समय पर मिलता रहा है. विधानसभा, लोकसभा, नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनका कुशल मार्गदर्शन मिला है. पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहौल है. किरण सिंह ने बताया कि नितिन निबिन को उनके बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर अभिनंदन और अभिवादन किया गया. साथ ही छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण देने की दृष्टि से मुलाकात हुई.