Magh Mela 2026: प्रयागराज के संगम तट में षटतिला एकादशी पर श्रद्धाुलओं का हुजूम उमड़ा है. पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालु, संगम के घाट पर जाते दिखाई दिए. सुबह 4 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक करीब 50 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा गया है.
आस्था का उमड़ा हुजूम
बता दें कि प्रयागराज में माघ मेला की शुरूआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 3 जनवरी को संंगम तट पर हुई थी. कल्पवास के दौरान यहां सभी श्रद्धालु, संगम में डुबकी लगाकर माघ मेले में हिस्सा ले रहे हैं. देश और दुनिया के कोने-कोने से बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा वर्ग के लोग तड़के से ही संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है.
इसे भी पढ़ें : यूपी में मौसम की डबल मार, सर्दी के बीच बारिश का अलर्ट, बर्फीली हवाओं ने किया बुरा हाल
गौरतलब है कि माघ मेला-2024 में इस पर्व पर 28.95 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया था. इस बार लगभग तीन गुना ज्यादा श्रद्धालुओं के आगमन के अनुमान को देखते हुए मेला प्रशासन ने भी भीड़ प्रबंधन का मेगा प्लान तैयार किया है. माघ मेला अधिकारी ऋषिराज का कहना है भीड़ प्रबन्धन और सुगम यातायात के दृष्टिगत इस बार 42 अस्थायी पार्किंग विकसित की गयी है, जिसमें करीब एक लाख से ज्यादा वाहन पार्क हो सकेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


