अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को अजमेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तैनात एक एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी एएसआई को बस स्टैंड के सामने स्थित श्याम रेस्टोरेंट से दबोचा गया, जहां वह रिश्वत की रकम ले रहा था.

चालान पेश करने के बदले मांगी थी रिश्वत
ACB के अनुसार आरोपी एएसआई हरिराम यादव ने एक पीड़ित से चालान पेश करने के एवज में 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. पीड़ित ने इसकी शिकायत ACB में दर्ज कराई, जिसके बाद 13 जनवरी को शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई गई.
20 हजार असली, 8 हजार डमी नोट के साथ पकड़ा
बुधवार को ACB ने पीड़ित को 28 हजार रुपये की राशि के साथ भेजा, जिसमें 20 हजार रुपये असली और 8 हजार रुपये डमी नोट शामिल थे. जैसे ही आरोपी एएसआई ने श्याम रेस्टोरेंट में रिश्वत की रकम स्वीकार की, ACB टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज
फिलहाल ACB आरोपी से पूछताछ कर रही है. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई का नेतृत्व ACB की सीआई मीरा बेनीवाल ने अपनी टीम के साथ किया. ACB अब आरोपी की संपत्ति और पूर्व में की गई संदिग्ध गतिविधियों की भी जांच कर रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


