अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर में गैंगस्टर के नाम पर फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक प्रमुख मार्बल व्यापारी को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से 20 करोड़ रुपये की फिरौती देने की धमकी दी गई है. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई, जिससे व्यापारी और उसके परिवार में दहशत का माहौल है.

विदेशी नंबर से आया कॉल

पीड़ित मार्बल व्यापारी सतीश अग्रवाल को 12 जनवरी की शाम करीब 5 बजे एक विदेशी नंबर से कॉल आया. कॉल रिसीव करते ही सामने से कहा गया कि “रोहित गोदारा बोल रहा हूं” और फोन काट दिया गया. कुछ देर बाद दोबारा कॉल कर सीधे तौर पर 20 करोड़ रुपये की मांग की गई. धमकी देने वाले ने कहा कि रकम नहीं दी गई तो उनकी जिंदगी की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी. धमकी देने वाले ने व्यापारी को डराने के लिए घर के बाहर बंकर बनवाने और सुरक्षा गार्ड रखने जैसी बातें भी कहीं.

व्हाट्सएप पर भेजा गया वॉइस मैसेज

फोन कॉल के बाद उसी नंबर से व्हाट्सएप पर 52 सेकंड का वॉइस मैसेज भी भेजा गया, जिसमें फिरौती की मांग और जान से मारने की धमकी दोहराई गई. पहली कॉल कुछ सेकंड की थी, जबकि दूसरी कॉल करीब दो मिनट तक चली. लगातार धमकियों से व्यापारी और उसका परिवार भयभीत हो गया.

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, जांच तेज

घटना के बाद सतीश अग्रवाल ने मदनगंज थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विदेशी नंबर से आई कॉल व वॉइस मैसेज की तकनीकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि धमकी वास्तव में गैंगस्टर रोहित गोदारा की ओर से दी गई है या फिर किसी ने उसके नाम का इस्तेमाल कर व्यापारी को डराने की कोशिश की है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H